राहुल गांधी को RSS से जुड़े मानहानि केस में मिली जमानत

Webdunia
गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (12:40 IST)
मुंबई। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े मानहानि के एक केस में गुरुवार को मुंबई की एक अदालत में अग्रिम जमानत मिल गई। मुंबई के शिवड़ी कोर्ट ने 15 हजार रुपए के मुचलके पर राहुल गांधी को अग्रिम जमानत दे दी।
 
सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वे दोषी नहीं हैं। सुनवाई के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है और मेरे ऊपर आक्रमण हो रहा है। यह पूरा मामला सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने संबंधी बयान से जुड़ा हुआ है।
 
कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वे दोषी नहीं हैं। राहुल गांधी को 15 हजार के मुचलके पर छोड़ दिया गया। राहुल गांधी की तरफ से पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने बेल बॉन्ड भरा।
 
यह पूरा मामला सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी और RSS की विचारधारा से जोड़ने संबंधी बयान से जुड़ा हुआ है। इससे पहले मझगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने फरवरी में वकील एवं आरएसएस कार्यकर्ता ध्रुतिमान जोशी की निजी शिकायत के संबंध में गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी को समन जारी किया था।
10 गुना ज्यादा ताकत से जारी रखूंगा लड़ाई : कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा के अगले ही दिन  गुरुवार को मुंबई पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वे पिछले 5 वर्ष के मुकाबले भविष्य में भाजपा और आरएसएस से  विचारधारा की लड़ाई 10 गुना ज्यादा ताकत से जारी रखेंगे।
 
आरएसएस कार्यकर्ता की ओर से दायर मानहानि के मामले में स्थानीय अदालत में पेश होने के बाद गांधी  संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि मैं गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ हूं। यह लड़ाई (भाजपा और आरएसएस के खिलाफ) जारी  रहेगी। गांधी ने इसे विचारधारा की लड़ाई बताते हुए कहा कि मैं पिछले 5 साल के मुकाबले अब 10 गुना ज्यादा  ताकत से लड़ना जारी रखूंगा।
 
गांधी ने कहा कि आक्रमण हो रहा है, मजा आ रहा है। उन्हें जो कुछ भी कहना था कि वे अपने 4 पन्ने के  इस्तीफे में कह चुके हैं। इस्तीफे में लिखीं बातों को उन्होंने बुधवार को सार्वजनिक किया था।
 
अगली पेशी पटना में : राहुल गांधी की अगली पेशी पटना हाईकोर्ट में 6 जुलाई को है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि केस दायर किया है। मोदी ने यह मानहानि केस पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के 'सभी चोरों का नाम मोदी होता है' संबंधी बयान के खिलाफ दायर किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख