नई दिल्ली। राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार विरोधी दंड से जुड़े महत्वपूर्ण प्रावधानों को हटाने संबंधी खबर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि 30 हजार करोड़ रुपए की चोरी कराने के लिए चौकीदार ने दरवाजा खुद खोला है।
अंग्रेजी के प्रतिष्ठित अखबार ‘द हिन्दू’ की एक खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए गांधी ने कहा कि चौकीदार ने अनिल अंबानी को वायुसेना से 30 हजार करोड़ रुपए की चोरी कराने के लिए खुद दरवाजा खोला। आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर यहां अनशन कर रहे मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का समर्थन करने के लिए पहुंचे गांधी ने वहां भी राफेल का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करके सत्ता में आए थे। क्या आप लोगों ने हिन्दू अखबार पढ़ा है? प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के लोगों के पैसे चुराए और वह अनिल अंबानी को दिए। चौकीदार चोर है।
गौरतलब है कि अखबार की खबर में कहा गया है कि फ्रांस के साथ इस सौदे के समझौते पर दस्तखत करने से चंद दिन पहले ही सरकार ने इसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ पेनल्टी से जुड़े अहम प्रावधानों को हटा दिया था।
कांग्रेस और राहुल गांधी राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप सरकार और अनिल अंबानी पर लंबे समय से लगा रहे हैं। सरकार और अनिल अंबानी के समूह ने आरोपों को पहले ही सिरे से खारिज किया है।