उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के खिलाफ क्रूरता मानवता पर कलंक : राहुल गांधी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (22:22 IST)
Rahul Gandhi's statement on Ujjain and Siddharthnagar incidents : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश के उज्जैन और उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में महिलाओं के खिलाफ क्रूरता मानवता पर कलंक है। उन्होंने कहा कि प्रचार-केंद्रित सरकारों ने एक असंवेदनशील व्यवस्था को जन्म दिया है, जिसकी सबसे बड़ी शिकार महिलाएं हैं।
 
कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी तब आई, जब उज्जैन के आगर नाका इलाके में कबाड़ बीनने वाली एक महिला को शराब पीने के लिए मजबूर करने के बाद एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया। एक अन्य घटना में सिद्धार्थनगर में एक महिला के साथ एक निजी एंबुलेंस के चालक और सहायक द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया। महिला ने अपने बीमार पति को घर ले जाने के लिए किराए पर एंबुलेंस ली थी।
ALSO READ: MP : धर्मनगरी फिर शर्मसार, उज्जैन में फुटपाथ पर सरेराह बलात्कार, महिला को शराब पिलाकर किया दुष्कर्म
गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है। महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन का पीड़िता व उसके परिवार के प्रति रवैया तंत्र की बेरहमी का सबूत है। यह देश के लिए गंभीर चिंतन का विषय है।
 
उन्होंने कहा, प्रचार केंद्रित सरकारों ने अपनी झूठी छवि गढ़ने के लिए एक असंवेदनशील व्यवस्था को जन्म दिया है, जिसका सबसे बड़ा शिकार महिलाएं हो रही हैं। गांधी ने कहा कि समय आ चुका है कि महिला सुरक्षा के लिए समाज के नैतिक उत्थान की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएं और सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएं।
ALSO READ: नोएडा में 2 नाबालिग बहनों से 2 युवकों ने 6 महीने तक किया दुष्‍कर्म
उन्होंने कहा, बेहतर नागरिक, बेहतर व्यवस्था को जन्म देता है और बेहतर व्यवस्था ही एक बेहतर समाज बनाती है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ बलात्कार की घटना बेहद भयावह है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत भयावह है।
ALSO READ: Maharashtra : दुष्‍कर्म के बाद नाबालिग हुई गर्भवती, मामला दर्ज
उन्होंने कहा, आज पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है? खबरों के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे। उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

जीएसटी परिषद नवंबर में स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर कर की दर में कटौती पर लेगी फैसला

महाराष्ट्र BJP चीफ के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक समेत 2 गिरफ्तार

Bihar : झोलाछाप डॉक्‍टर ने की सर्जरी, यूट्यूब पर देखा था वीडियो, किशोर की मौत

हरियाणा में रिश्तों की जंग, कहीं बहन-भाई तो कहीं दादा-पोते के बीच में दिखेगा ‍मुकाबला

अमेरिका में राहुल की टिप्पणी पर BJP ने बोला तीखा हमला, भारतीय लोकतंत्र के लिए बताया काला धब्बा

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

धर्म के सभी साधन स्वस्थ शरीर से ही संभव : योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ का आदेश, अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं, शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाए

जीएसटी परिषद नवंबर में स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर कर की दर में कटौती पर लेगी फैसला

अगला लेख