राहुल गांधी ने कहा- अब कुछ ज्यादा मुश्किल हो गई है मेरी जिंदगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (19:27 IST)
Rahul Gandhi met the delegation of fishermen: कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मेरी जिंदगी अब कुछ ज्यादा ही मुश्किल हो गई है। पहले मैं लोगों से उधर ही मिल लेता था, लेकिन अब उनसे मिलने यहां आना पड़ता है। दरअसल, गुरुवार को राहुल गांधी को संसद के भीतर मछुआरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलना था, लेकिन उन्हें इसके लिए बाहर आना पड़ा। 
 
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मछुआरों के प्रतिनिधिमंडल और राइट टू फूड डेलीगेशन से राहुल गांधी को संसद के भीतर मिलना था, लेकिन उन्हें संसद में जाने के लिए पास इश्यू नहीं किया गया। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि क्या संसद में किसान, मछुआरे और देश के आम लोगों नहीं जा सकते? कुछ समय राहुल को किसानों से मिलने के मुद्दे पर भी विवाद हुआ था। 
<

आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi से मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन की मुलाकात संसद में होनी थी।

लेकिन इन्हें संसद में जाने का पास नहीं दिया गया।

जैसे ही ये जानकारी नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी को हुई, उन्होंने संसद भवन के रिसेप्शन एरिया में जाकर मछुआरों के डेलिगेशन… pic.twitter.com/9sSLA54Wr4

— Congress (@INCIndia) August 8, 2024 >
जिंदगी कुछ ज्यादा ही मुश्किल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरी जिंदगी अब कुछ ज्यादा ही मुश्किल हो गई है। पहले लोगों से उधर ही मिल लेता था, लेकिन अब उनसे मिलने बाहर आना पड़ता है। राहुल ने कहा कि किसी से भी मिलना हमारा हक है। श्रीलंका के मुद्दे पर कुछ मछुआरे मुझसे मिलना चाहते थे।
 
उन्होंने कहा कि मैंने जब किसानों के बारे में कहा था तो स्पीकर ने हाउस में कहा था कि किसी को रोका नहीं जा रहा है, लेकिन फिर भी रोक रहे हैं। राहुल गांधी ने संसद के रिसेप्शन एरिया में जाकर मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन से मुलाकात की। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

नेपाल का ‘डिजिटल विद्रोह’: GenZ की क्रांति बनी भारतीय विदेश नीति की सबसे बड़ी चुनौती, अब आगे क्‍या होगा?

भारत में भी हो सकती है नेपाल जैसी घटना, भाजपा नेता ने ही दिया बयान, अखिलेश भी बोले

नेपाल में भारतीयों की बस पर हमला, पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रहे थे पर्यटक, कई यात्री घायल

डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ पर बोले RSS प्रमुख भागवत, उन्हें डर लगने लगा है

गुजरात में दो साल में 307 शेरों की मौत, दुर्घटनाओं में 41 मरे

LIVE : मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी, देंगे 8500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के घर फायरिंग, किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?

मैतेई और कुकी के बीच की खाई पाट सकेगा प्रधानमंत्री का दौरा?

टैरिफ पर बोले ट्रंप, मुश्किल था फैसला, भारत से रिश्ते में आई दरार

भारत ने दिया अमेरिका को झटका, UN में फिलिस्तीन के पक्ष में किया मतदान

अगला लेख