राहुल की ताजपोशी के लिए सोनिया ने बुलाई बैठक

Webdunia
रविवार, 19 नवंबर 2017 (20:51 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की बागडोर जल्द सौंपे जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार सुबह अध्यक्ष पद का चुनाव कार्यक्रम तय करने के लिए पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की बैठक बुलाई है।
 
कार्यसमिति की बैठक सुबह सवा दस बजे गांधी के आवास 10 जनपथ में बुलाई गई है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई की बैठक बुलाने से अब ये अटकलें तेज हो गई हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव संपन्न होने से पहले ही गांधी की पार्टी अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी हो जाएगी। कांग्रेस कार्यसमिति पहले ही राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक मत से अनुरोध कर चुकी है। गांधी भी कई बार यह संकेत दे चुके हैं कि वे पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं।
 
गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी में लंबे समय से की मांग की जा रही है और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही कई बड़े नेता भी उन्हें पार्टी की बागडोर सौंपने की मांग कर रहे हैं। कई प्रदेश इकाइयां तथा पार्टी के सहयोगी संगठन भी गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पारित कर चुके हैं।
 
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने शनिवार को कहा था कि सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति अध्यक्ष पद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सिर्फ एक ही व्यक्ति अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरता है तो नाम वापसी की आखिरी तारीख को अन्य नाम नहीं होने के कारण उसे ही अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख