राहुल गांधी ने मां के साथ बनाया मुरब्बा, पूछा- BJP वाले लेना चाहें तो... सोनिया ने दिया यह जवाब

Webdunia
रविवार, 31 दिसंबर 2023 (22:09 IST)
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी विदेश से लौटते ही एक व्यंजन खाना जरूर पसंद करती हैं और वह है ‘अरहर की दाल’ और ‘चावल’। नए साल की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में सोनिया गांधी ने अपने खाने की पसंद को साझा किया। वीडियो में दोनों नेता संतरे का मुरब्बा (जैम) बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहुल कहते हैं कि यह उनकी बहन प्रियंका की रेसिपी है।
 
‘मां, यादें और मुरब्बा’ शीर्षक वाले वीडियो में दोनों मां-बेटा सोनिया और राहुल गांधी भोजन के बारे में हल्का-फुल्का मजाक भी करते नजर आ रहे हैं।
 
मुरब्बा बनाते समय राहुल गांधी कहते हैं कि यदि भाजपा वालों को जैम लेना है तो वे भी ले सकते हैं। आप क्या कहती हैं मम्मी?
 
इस पर सोनिया गांधी ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे इसे हम पर वापस फेंक देंगे।’’ इसके बाद राहुल हंसने लगे और उन्होंने कहा कि ‘यह अच्छा है, हम इसे फिर से उठा सकते हैं।’’
 
वीडियो में राहुल गांधी ने संतरे तोड़ने से लेकर उन्हें छीलने और इससे मुरब्बा तैयार करने की रेसिपी के बारे में विस्तार से बताया है। गांधी वीडियो में कहते सुनाई देते हैं, ‘‘यह मेरी बहन प्रियंका की रेसिपी है। प्रियंका ने ही इस रेसिपी को ढूंढा और उसमें सुधार किया। मैं बस इसे बना रहा हूं ।’’
<

Who is more stubborn, and what qualities does one find admirable in the other?

Get to know Shri @RahulGandhi more as Smt. Sonia ji answers these questions.

Full video here: https://t.co/nVPlYQ97yw pic.twitter.com/DnNmXOYhTY

— Congress (@INCIndia) December 31, 2023 >
पांच मिनट से अधिक के इस वीडियो में सोनिया ने कहा कि राहुल) जिद्दी है, मैं भी जिद्दी हूं। हम दोनों जिद्दी हैं। तो आप समझ ही सकते हैं।’’
 
उनके (राहुल) बारे में उन्हें (सोनिया) क्या पसंद है, इस पर सोनिया गांधी ने, ‘‘वह बहुत प्यारा है, बहुत ख्याल रखता है। खासकर जब मैं ठीक नहीं होती, तो राहुल और प्रियंका दोनों मेरा ख्याल रखते हैं।’’
 
घर में सबसे अच्छा खाना कौन बनाता है, इस पर राहुल कहते हैं कि वह उनकी नानी यानि सोनिया गांधी की मां थीं, जिन्होंने गांधी परिवार के कश्मीरी रिश्तेदारों से कई व्यंजन सीखे।
<

From plucking and peeling the fruits to making the jam, Smt. Sonia ji and @RahulGandhi ji take a trip down memory lane.

Watch them mastering the art of homemade Orange Marmalade.

Full video here: https://t.co/nVPlYQ97yw pic.twitter.com/B94r73tskT

— Congress (@INCIndia) December 31, 2023 >
भोजन की पसंद नापसंद के बारे में बात करते हुए, सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘जब कोई भारतीय व्यक्ति विदेश जाता है, मैं आज की बात नहीं कर रही हूं क्योंकि अब वहां हर जगह भारतीय रेस्तरां हैं... आप ब्रिटेन और अन्य जगहों के खानपान से तालमेल नहीं बिठा सकते। उसी प्रकार, जब मैं यहां आई तो मुझे तालमेल बिठाने में समय लगा।’’
 
सोनिया ने कहा, ‘‘मुझे भारतीय स्वादों विशेषकर मिर्च और हरे धनिए के साथ तालमेल बिठाने में समय लगा।’’
 
सोनिया ने कहा कि उन्हें ‘हरा धनिया’ पसंद नहीं था, जिस पर राहुल चुटकी लेते हुए कहते हैं लेकिन अब उन्हें यह बहुत पसंद है।
 
राहुल ने कहा कि उन्हें (सोनिया) अचार भी पसंद नहीं था लेकिन अब उन्हें अचार बहुत पसंद है।
 
सोनिया गांधी ने कहा कि इसमें मुझे थोड़ा समय लगा लेकिन अब मुझे वास्तव में ये पसंद है। अब जब भी मैं विदेश से आती हूं तो सबसे पहली चीज जो मुझे चाहिए वह है अरहर की दाल और चावल।
 
वीडियो में, राहुल गांधी इस बारे में भी बात करते हैं कि कैसे महात्मा गांधी के पास भोजन के बारे में एक विशेष दृष्टिकोण था और पौष्टिक खानपान को लेकर उनके पास ज्ञान का खजाना था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे भी पौष्टिक खानपान को लेकर अपने विचार हैं जो गांधी जी से थोड़े अलग हैं।’’
 
इस वीडियो के अंत में दोनों को कांच के मर्तबान में मुरब्बा भरते देखा जा सकता है। इन मर्तबान पर टैग लगे हैं, जिन पर लिखा है- ‘‘विद लव, फ्रॉम सोनिया एंड राहुल।’’ इन्हें मित्रों और परिजनों को भेजने के लिए तैयार किया गया है। भाषा
Show comments

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका