राहुल बोले- मोदी डर और घृणा का माहौल बनाते हैं, और हम...

Webdunia
शनिवार, 21 जुलाई 2018 (12:51 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसद में हुई बहस पर ट्‍वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी डर और घृणा का माहौल बनाते हैं। 
 
 
उन्होंने कहा कि भारत को बनाने के लिए सिर्फ प्रेम और प्यार जरूरी है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था। दोनों ने ही एक दूसरे पर खुलकर निशाना साधा था। इसके साथ ही राहुल का सदन में आंख मारना और मोदी के गले लगना भी काफी सुर्खियों में रहा। 
 
हालांकि राहुल इस ट्‍वीट के बाद वे काफी ट्रोल भी हुए। शंकर गुर्जर नामक ट्‍विटर हैंडल से राहुल का आंख मारते हुए फोटो के साथ लिखा गया कि गले मिलने और गले पड़ने में अंतर होता है। कांग्रेस सरकार दागदार थी और भाजपा सरकार दमदार है। शंकर ने एक अन्य ट्‍वीट में लिखा कि सौ बात की एक बात है यदि गांधी परिवार देश में किए गए अपने घोटालों के पैसे लौटा दे तो 15 लाख क्या 25 लाख रुपए लोगों के खाते में आ सकते हैं। 
 
 
वहीं शाहरुख खान नामक व्यक्ति ने राहुल गांधी के फोटो के साथ ट्‍वीट किया जिस पर लिखा था कि रिजल्ट की बात छोड़ो, मनोरंजन में कुछ कमी रह गई हो तो बताओ। नीतू नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि ये बहुत नाइंसाफी है। मूल अविश्वास प्रस्ताव टीडीपी का था उसे मोदी ने कुछ नही कहा और धुनाई राहुल की कर दी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख