मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में देंगे चुनौती

Webdunia
सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (08:29 IST)
नई दिल्ली। राहुल गांधी आज सोमवार को मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने के फैसले को चुनौती देंगे। इसके लिए आज वे सूरत जाएंगे। बताया जा रहा है कि कई कांग्रेस नेता इस दौरान राहुल गांधी के साथ रहेंगे।

दरअसल, 'मोदी सरनेम' को लेकर मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। वे गुजरात की सूरत स्थित सत्र अदालत में अपील दाखिल करेंगे। पिछले दिनों राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मामले में लगाए गए मानहानि केस में दोषी ठहराया गया था और दो साल की सजा दी गई थी। राहुल गांधी के खिलाफ दायर इस मानहानि के मुकदमे में अदालत ने उन्हें 23 मार्च को दोषी करार दिया था।

क्या था मामला : बता दें कि सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ को लेकर राहुल की ओर से की गई एक टिप्पणी के संबंध में दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में उन्हें 23 मार्च को दोषी करार देते हुए 2 साल की जेल और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। कोर्ट द्वारा 2 साल की सज़ा सुनाई थी। हालांकि, अदालत ने राहुल गांधी को उसी दिन जमानत भी दे दी थी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी थी, ताकि वह ऊपरी अदालत में अपील दाखिल कर सकें। इस मामले के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी अयोग्य करार कर दी गई थी। राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उस टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘सभी चोरों का सरनाम मोदी क्यों है?’

राहुल गांधी मेट्रोपोलिटन अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका दाखिल करने के लिए सत्र अदालत में मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे अपील दाखिल कर सकते हैं। 
Edited By Navin Rangiyal (भाषा इनपुट)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

सरकार मौजूदा आरक्षण पर अडिग, कांग्रेस ने मुसलमानों को आरक्षण देकर इसे कमजोर किया : अमित शाह

मणिपुर में बिहार के 2 प्रवासी श्रमिकों की हत्या, इलाके में फिर फैला तनाव

मौजूदा आरक्षण बरकरार रखने, धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करने सहित PM मोदी ने लिए ये 11 संकल्प

BJP नेताओं का दावा- दादर हनुमान मंदिर को नहीं गिराया जाएगा, नोटिस पर लगाई रोक

Indigo के विमान की पाकिस्‍तान में आपात लैंडिंग

अगला लेख