राहुल गांधी गुरुवार को वायनाड लोकसभा सीट से भरेंगे नामांकन

Webdunia
मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (09:38 IST)
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वे दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गांधी बुधवार शाम यहां पहुंचेंगे और चार अप्रैल को वायनाड सीट के लिए पर्चा दाखिल करेंगे।

कांग्रेस महासचिव ओमन चांडी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, इंडियन मुस्लिम लीग के नेता कुंहालीकुट्टु और पार्टी के केरल प्रदेश अध्यक्ष एम रामचंद्रन समेत कई वरिष्ठ नेता गांधी के नामांकन भरने के समय कोझिकोड और वायनाड जाएंगे।

गांधी अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव के वायनाड सीट से चुनावी जंग में उतरने की घोषणा का केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात समेत वाम दल के नेताओं ने कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि इससे यह संदेश जाता है कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के नहीं, बल्कि वाम दल के खिलाफ चुनाव मैदान में है।

इस बीच गांधी के लिए 'नरम रुख' अख्तियार करने के कारण माकपा महासचिव सीताराम येचुरी पार्टी के अंदर अकेले नजर आ रहे हैं। येचुरी का कहना है कि वाम दल को चुनाव के समय किसी तरह के विवाद में पड़ने की बजाय समान विचारधारा वाले दलों से तालमेल करना चाहिए और भाजपा को हराना ही फिलहाल एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होने जा रहा है। मतों की गिनती 23 मई को होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

अगला लेख