राहुल ने साधा मोदी पर निशाना, कहा 'हम दो, हमारे दो की सरकार' के रहते युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता

Webdunia
गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (14:23 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेगासस जासूसी मामला और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि केंद्र में 'हम दो, हमारे दो की सरकार' के रहते देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता।

ALSO READ: पीएम मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से की बात
 
उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस के 'संसद घेराव' कार्यक्रम में यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पेगासस जासूसी स्पाईवेयर के 'आइडिया' (विचार) को हर युवा के मोबाइल में डाल दिया है ताकि उनकी आवाज को दबाया जा सके। युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी, कृषि कानूनों और पेगासस जासूसी के मुद्दों को लेकर 'संसद घेराव' का आयोजन किया। संसद की तरफ बढ़ रहे संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जंतर-मंतर के निकट रोक दिया।

ALSO READ: अमेरिकी विदेश मंत्री की यात्रा के आखि‍र क्‍या हैं मायने
 
युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार का लक्ष्य युवाओं की आवाज दबाने का है, क्योंकि वे जानते हैं कि यदि हिन्दुस्तान के युवा ने अपने दिल की बात बोलनी शुरू कर दी, सच्चाई बोलनी शुरू कर दी तो नरेंद्र मोदी सरकार चली जाएगी।
 
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि नरेंद्र मोदीजी ने सिर्फ मेरे फोन के अंदर नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के हर युवा के फोन के अंदर पेगासस का आइडिया डाला है। यह आइडिया आवाज दबाने का है। युवा कांग्रेस का काम युवा की आवाज उठाने का है। हम युवाओं की आवाज को दबने नहीं देंगे। उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जो 'हम दो हमारे दो की सरकार' से दुखी हैं। उनकी आवाज आप तेजी से उठाओ।

ALSO READ: पीएम मोदी बोले- खिलाड़ी गोल कर रहे हैं और विपक्ष सेल्फ गोल
 
राहुल गांधी ने दावा किया कि युवाओं को रोजगार नहीं मिलने का एक ही कारण है कि मोदी सरकार असंगठित क्षेत्र को खत्म करती जा रही है। नोटबंटी छोटे कारोबार को खत्म करने के लिए की गई। आज यह देश नरेंद्र मोदी के कारण रोजगार पैदा नहीं कर पा रहा है। जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और जब तक 'हम दो, हमारे दो की सरकार' है, तब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा।
 
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस और युवाओं को ये लड़ाई लड़नी है। यह लड़ाई हिन्दुस्तान के भविष्य की लड़ाई है। युवाओं, आप लोग यह बात समझो कि रोजगार नहीं है, आप अपनी और घर वालों की मदद नहीं कर पाओगे, क्योंकि नरेंद्र मोदीजी की साझेदारी देश के दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के साथ है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि यही कारण है कि नरेंद्र मोदीजी भी आज रोजगार की बात नहीं करते हैं और आने वाले कल में भी नहीं कर सकते हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

भारत का बांग्लादेश दौरा स्थगित होने की संभावना, यह है कारण

मुंबई में मराठी को लेकर मारपीट, पुलिस ने लिया 7 मनसे के कार्यकर्ताओं को हिरासत में

CUET UG के परीक्षा परिणाम घोषित, एक अभ्यर्थी ने 5 में से 4 विषयों में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

नड्डा की जगह कौन? भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ये 3 नाम आगे, RSS निर्णायक भूमिका में होगी

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

अगला लेख