ट्रेन टिकट खो जाए तो ना घबराएं, नहीं करेगा टीटीई परेशान, जानिए नियम...

Webdunia
शनिवार, 28 जुलाई 2018 (15:27 IST)
रेल से सफर करना किफायती और काफी आरामदेह होता है, लेकिन मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं, जब हमें अनचाही परेशानी घेर लेती है और नियम नहीं जानने के कारण हम बड़ा नुकसान कर बैठते हैं। ट्रेन में चढ़ने से पहले या फिर चढ़ने के बाद अगर टिकट खो जाए तो घबराएं नहीं, बल्कि इस तरह सफर आसान बनाएं। जानिए, रेलयात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए ये नियम...

 
रेलयात्रा से जुड़ी आपकी मुश्किलों को आसान करने के लिए हम रेल टिकट से जुड़ी कई अहम जानकारियां आपको दे रहे हैं। अगर आप गलती से टिकट घर पर भूल आए हों या फिर रिजर्वेशन टिकट खो जाए तो क्या करें या फिर आपकी ट्रेन छूट गई तो क्या आपके टिकट के पैसे डूब गए या फिर आपकी टिकट जिस स्टेशन तक की है और अचानक आपको सफर के दौरान उससे आगे जाना हो तो क्या करें। इन सब बातों को लेकर रेलवे ने नियम बने हुए हैं।

 
ट्रेन टिकट खो जाने पर : अगर आपने ई टिकट लिया है और ट्रेन में जाने के बाद आपको पता लगा कि टिकट खो गया है और आपके पास उसे लैपटॉप या आईपैड या मोबाइल पर दिखाने का ऑप्शन भी नहीं है तो आप टीटीई को 50 रुपए पेनल्टी देकर टिकट हासिल कर सकते हैं।

 
प्लेटफॉर्म टिकट है तो इस तरह करें रेलयात्रा : अगर इमरजेंसी में यात्री रेल में सवार होता है तो उसे फौरन पहले टीटीई से संपर्क करके टिकट का अनुरोध करना चाहिए। उस स्थिति में यात्री से 250 रुपए पेनल्टी और यात्रा का किराया वसूला जाएगा। प्लेटफॉर्म टिकट का फायदा इतना ही होगा कि यात्री से किराया वसूलते वक्त डिपार्चर स्टेशन उसे ही माना जाएगा जहां से प्लेटफॉर्म टिकट खरीदा गया होगा और किराया भी उसी श्रेणी का वसूला जाएगा, जिसमें यात्री सफर कर रहा होगा।

 
रेल छूटने के बाद भी पा सकते हैं रिफंड : अगर आपकी ट्रेन मिस हो गई है तो आप टीडीआर भरकर अपने टिकट के बेस फेयर की 50 प्रतिशत राशि रिफंड के तौर पर पा सकते हैं, लेकिन आपको ये काम तय समय सीमा के भीतर करना होगा। अगर आपकी ट्रेन मिस हो गई है तो टीटीई अगले दो स्टेशनों तक आपकी सीट किसी को अलॉट नहीं कर सकता। अगले दो स्टेशनों पर ट्रेन से पहले पहुंचकर आप अपना सफर पूरा कर सकते हैं, लेकिन दो स्टेशनों के बाद टीटीई आरएसी टिकट वाले यात्री को ये सीट अलॉट कर सकते हैं। अगर आपने जिस स्टेशन तक का टिकट लिया और आपको उसके भी आगे जाना है तो रेलवे आपको सफर के दौरान ही टिकट को आगे तक के लिए बढ़वाने की सुविधा देती है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

AAP के साथ अखिलेश यादव का दिल्ली में प्रचार, BJP को लेकर क्या बोले

दिल्ली चुनावों के बीच CM भगवंत मान के घर EC का छापा, क्या बोलीं आतिशी

Jio, Airtel और Vi ने सस्ते किए अपने प्लान्स, TRAI ने दिया था आदेश

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के आवास के बाहर फेंका कूड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में

आखिर लाल रंग के कपड़े या सूटकेस में क्यों पेश किया जाता है देश का बजट?

सभी देखें

नवीनतम

सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा Poor Lady, मचा बवाल, नाराज भाजपा ने किया पलटवार

महाकुंभ भगदड़ में मध्यप्रदेश के मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 4 लाख की मदद, अब तक 5 की मौत

क्या अब सीबीआई करेगी महाकुंभ भगदड़ की जांच?

झूंसी का 'सच' क्यों छिपा रहा है कुंभ प्रशासन? प्रयागराज महाकुंभ की दूसरी भगदड़ का खुलासा!

LIVE: वित्त मंत्री सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया, लोकसभा की कार्यवाही शनिवार तक स्थगित

अगला लेख