रेलवे वेंटिलेटर पर, क्या इसे निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में है सरकार?

तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय ने वंदे भारत ट्रेन की तुलना बिरयानी से की

Webdunia
सोमवार, 17 मार्च 2025 (14:30 IST)
Congress allegations on Railway Minister Vaishnav: कांग्रेस ने भारतीय रेल की वित्तीय स्थिति को चिंताजनक करार देते हुए सोमवार को दावा किया कि देश की यह जीवनरेखा आज ‘वेंटिलेटर’ पर है और ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इसे ‘मित्रों के हवाले करने’ की तैयारी है। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने वंदे भारत ट्रेन की तुलना बिरयानी से की है। 
 
लोकसभा में रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने यह दावा भी किया कि ‘वंदे भारत’ ट्रेन को दिखाकर रेलवे की गंभीर स्थिति को छिपाया नहीं जा सकता। उनका कहना था कि 8.22 लाख करोड़ रुपए का बजट है, जिसमें 2.55 लाख करोड़ रुपए भारत सरकार से मिला है, जबकि शेष रेल मंत्रालय का अपना राजस्व है। इससे पता चलता है कि रेल मंत्रालय अपने राजस्व से संचालित हो रही है।
 
रेल हमारी जीवन रेखा, और... : कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि रेल हमारी जीवनरेखा है। यह जीवनरेखा आईसीयू में भर्ती है और वेंटिलेटर पर है। यह काम इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे की वित्तीय सेहत की चिंता करने की जरूरत है। वर्षा ने दावा किया कि सरकार धीरे-धीरे सरकारी कंपनियों की हालत खराब कर रही है और फिर उसे अपने ‘मित्रों को’ बेच देती है।
 
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि क्या रेलवे भी आने वाले दिनों में मित्रों के हाथ में चला जाएगा? क्या ऐसा कोई षड्यंत्र तो नहीं है? उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वक्त आता है तो रील बनाकर डालते हैं और जब दुर्घटना होती है तो चुप्पी साध लेते हैं।’
 
‘वंदे भारत’ बिरयानी की तरह : तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि ‘वंदे भारत ट्रेन की बिरयानी की तरह है’ जो उन लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है जिन्हें रोटी, दाल और चावल भी नहीं मिल पाता है। उन्होंने ‘वर्ष 2025-26 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों’ पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि सरकार को रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। उनका कहना था कि ‘वंदे भारत’ बड़े लोगों के लिए है।
 
रॉय ने कहा कि सरकार को वंदे भारत और बुलेट ट्रेन से ज्यादा ध्यान आम रेलगाड़ियों पर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय को इस पर ध्यान देना चाहिए कि दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं? तृणमूल कांग्रेस सांसद का कहना था कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM मोदी ने जिनपिंग से दोस्ती और LAC को लेकर क्या कहा

Uttarakhand : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विधानसभा में की थी अभद्र टिप्पणी

Pakistan ने हमेशा किया विश्वासघात, भारत के लिए कैसा है ट्रंप का दूसरा कार्यकाल, पॉडकास्ट में PM मोदी ने दिए जवाब

Vaishno Devi : वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, दान में मिले 171 करोड़ रुपए और 27 किलो सोना

महंगी पड़ी तेज प्रताप संग होली, सुरक्षा गार्ड को मिली सजा, कटा स्कूटर मालिक का चालान

सभी देखें

नवीनतम

1 अप्रैल 2025 से महंगी होंगी मारुति की कारें, शेयर में 2% की बढ़ोतरी

सुनीता विलियम्स : अंतरिक्ष के खतरों से 6 घंटे की जंग, स्पेसएक्स ड्रैगन यान पर टिकीं सांसें

क्रिकेटर मो. शमी की बेटी के बचाव में आए मंत्री विश्वास सांरग

RSS और BJP के बीच की दूरियों को खत्म कर पाएगा पीएम नरेंद्र मोदी का पहला संघ मुख्यालय दौरा?

अमृतसर में मंदिर का हमलावर पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर, एक अन्य फरार

अगला लेख