Weather Update: उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, दक्षिण भारत में कैसा है मौसम?

जम्मू और कश्मीर में तापमान गिरेगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (08:29 IST)
  • दिल्ली तथा यूपी में सुबह के समय बहुत घना कोहरा
  • हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी
  • मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ेगा
Weather Update: भारत में मौसम (weather in India) परिवर्तनशील बना हुआ है। जहां एक और उत्तर भारत (North India) में ठंड प्रकोप बना हुआ है वहीं दक्षिण भारत (South India) में मौसम गर्म हो रहा है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में बारिश और ओलों (rain and hail) का अलर्ट जारी किया गया है।
 
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में तापमान में थोड़ी गिरावट होगी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में बारिश और ओलों का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तरप्रदेश में तापमान में गिरावट होगी जबकि पूर्वी उत्तरप्रदेश में तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी। ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहेंगे।
 
जम्मू और कश्मीर में तापमान गिरेगा : जम्मू और कश्मीर में तापमान में थोड़ी गिरावट होगी। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी। ज्यादातर जगहों पर आसमान साफ रहेगा। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
 
दक्षिण भारत में तापमान में वृद्धि : दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल व कर्नाटक के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी। ज्यादातर जगहों पर आसमान साफ रहेगा। आंध्रप्रदेश व तेलंगाना के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मध्यभारत के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी। ज्यादातर जगहों पर आसमान साफ रहेगा।
 
अंडमान और निकोबार में तापमान में वृद्धि : गुजरात के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार में तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी। ज्यादातर जगहों पर आसमान साफ रहेगा। भारत में हवा की गति मध्यम रहेगी और आर्द्रता का स्तर मध्यम रहेगा।
 
अगले 4-5 दिनों के दौरान 2 पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ेंगे। एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर देशांतर 64 पूर्व और 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ एक गर्त के रूप में देखा जा रहा है। बिहार और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 31 जनवरी से एकताजा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर आ सकता है।
 
कैसा रहेगा आज का मौसम? : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज गुरुवार को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तथा उत्तरप्रदेश में सुबह के समय बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है। जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण केरल, दक्षिण तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ED को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, DMK बोली- BJP की बदनाम करने की साजिश की निकली हवा

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम की धमकी, वकीलों से खाली कराया परिसर

Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई हुई पूरी, Supreme Court ने फैसला रखा सुरक्षित

पांव पांव वाले भैया शिवराज, फिर निकलेंगे पदयात्रा पर

Samsung Galaxy S25 Edge की मैन्यूफैक्चरिंग अब भारत में ही

अगला लेख