Weather Update: उत्तर भारत में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का सिलसिला जारी, दिल्ली में छाएंगे बादल

Webdunia
बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (08:40 IST)
नई दिल्ली। गर्मी का मौसम प्रारंभ हो जाने के बावजूद अभी भी उत्तर भारत में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है, वहीं उत्तरप्रदेश के कई जिलों में 6 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
 
मार्च महीने के बाद अब अप्रैल में भी बारिश और धूप की बीच आंखमिचौनी का सिलसिला जारी है। उत्तर-पूर्वी राज्यों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज भारी बारिश और तूफान की आशंका जताई है।
 
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक लू या गर्मी की कोई संभावना नहीं है। आगामी 5 दिनों तक उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य बना रहेगा। स्काईमेट के अनुसार आज गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है।
 
वहीं ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश की संभावना है। मराठवाड़ा के साथ-साथ विदर्भ के कई हिस्सों में 6, 7 और 8 अप्रैल के आसपास बारिश होगी।
 
बारिश का सिलसिला 6 अप्रैल से शुरू होगा। फिर 7 अप्रैल की बारिश अपने चरम पर होगी। वहीं 8 अप्रैल से बारिश कम होनी शुरू हो जाएगी। वहीं 9 अप्रैल को छिटपुट जगहों पर बादल बरस सकते हैं। इसके बाद, यह मौसमी गतिविधि गुजरात जाएगी। आने वाले दिनों में यह दौर और भी बढ़ सकता है।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं। शेष पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, तटीय आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है। ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है। 5 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, विदर्भ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश और बादलों की गरज हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान के फतेहपुर में पारा शून्य से नीचे, दिल्ली में कैसी है सर्दी?

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, लोकसभा में सोमवार को पेश नहीं होगा वन नेशन, वन इलेक्शन बिल

बांग्लादेश में शेख हसीना ने 3500 लोगों को कराया गायब, जांच आयोग का खुलासा

LIVE: फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, इन दिग्गजों को शपथ के लिए आया फोन

अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस को बड़ी सफलता, पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 3 गिरफ्तार

अगला लेख