Weather Updates: कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी, संकट में गेहूं की फसल

Webdunia
शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (08:40 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बारिश से लगातार मौसम सुहावना बना हुआ है। इस बीच शनिवार को भी राजधानी के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने का मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी ने यह जानकारी दी है। इस वर्षा से गेहूं की फसल संकट में आ गई है।
 
बारिश से भले ही दिल्ली के मौसम सुहाना हो गया हो, लेकिन इससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। आउटर दिल्ली में आज भी कई गांवों में बड़े स्तर पर खेती होती है और खेतों में इन दिनों गेहूं की फसल के नुकसान की आशंका बढ़ गई है।
 
अधिकारियों का मानना है कि बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा के कारण देश में आम की फसल को 20 फीसदी तक नुकसान पहुंच सकता है। उत्तर भारत में आम की फसल प्रभावित हो सकती है। इस समय मंडियों में दक्षिण से आम आ रहा है और अगले महीने से यूपी और उत्तर भारत की दूसरी जगहों से भी आम की आवक शुरू होगी। गेहूं की बात करें तो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में पिछले कुछ दिनों की बारिश ने गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश तथा ओले गिरने की उम्मीद है।
 
पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हिमपात हो सकता है। सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, बाकी ओडिशा, पूर्वी उत्तरप्रदेश और पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर और पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

अगला लेख