Weather Update : दिल्ली में हुई भारी वर्षा, IMD ने जताया अनेक राज्यों में बारिश का अनुमान

Webdunia
शनिवार, 23 जुलाई 2022 (08:45 IST)
नई दिल्ली। आईएमडी ने दो-तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होने का अनुमान जताया है तथा अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में बीते दिवस अच्छी वर्षा हुई और आगे भी वर्षा की संभावना है।
 
अनेक राज्यों में होगी वर्षा : अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है और मराठवाड़ा, विदर्भ, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
 
मानसून की ट्रफ गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, कानपुर, वाराणसी, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होते हुए पूर्व व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है। एक और पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में है।
 
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है, जो औसत समुद्र से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से कोमोरिन क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश, पूर्वी बिहार, सिक्किम, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

 
स्काईमेट के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पंजाब, गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और पूर्वोत्तर राजस्थान के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है और मराठवाड़ा, विदर्भ, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Indore में हेलमेट पर cctv कैमरा लगाकर घूम रहा राजू, चौंका देगी पूरी कहानी

भारतीय कर रहे ज्‍यादा नमक का सेवन, इन बीमारियों का बढ़ रहा खतरा, ICMR रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Bihar polls: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के 'सूत्र' को बताया 'मूत्र', बयान पर मचा बवाल

Imran Khan : क्‍या जेल से रिहा होंगे इमरान खान, PTI पार्टी ने शुरू किया आंदोलन

Uttarakhand में क्यों पड़ी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की जरूरत? अब CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद दिया जवाब

सभी देखें

नवीनतम

Shubhanshu Shukla की वापसी पर मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- शुभांशु आपका स्वागत है, देश बेसब्री से इंतजार कर रहा

Silver Price : चांदी के भावों में रिकॉर्ड तेजी, 1 किलो चांदी का भाव पहुंचा 1,15,000 रुपए

केन्स इलेक्ट्रॉनिक्स भोपाल में लगाएगी 352 करोड़ से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण इकाई

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

50 प्रतिशत तक सस्ती हुईं सेकंड हैंड कारें, पुरानी कार खरीदना कितना सही

अगला लेख