UP में बारिश से तबाही, अब तक 27 की मौत, कई हजार बीघा फसल बर्बाद, CM योगी एक्शन में

Webdunia
सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (08:36 IST)
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बारिश कहर बन रही है। यहां पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जो यूपी के लिए आफत बन गर्इ है। पिछले 24 घंटे में बारिश की वजह से हुए अलग अलग हादसों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई हजार बीघा फसल बर्बाद हो गई है। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रहा है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 25 जिलों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उधर प्रदेशभर में हो रही बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए है। उन्होंने एडवाइजरी जारी की है। अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत बचाव के साथ ही तुरंत सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।

हादसों में लोगों की मौत : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैनपुरी में लगातार हो रही बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से एक 58 वर्षीय महिला की दबकर मौत हो गई। बाराबंकी में बारिश की वजह से गिरे पेड़ की चपेट में आने से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। अलीगढ़ में भारी बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर पड़ा, जिसके चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान लालाराम की मौत हो गई। बदायूं में भी दीवार गिरने से एक अधेड़ रघुनाथ की मौत हो गई। बुलंदशहर में मकान गिरने से एक किशोर और एक महिला की मौत हो गई। जबकि चार बच्चों समेत 14 लोग घायल हो गए।

पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में बिजली व दीवार गिरने से एक बच्चे समेत चार लोगों की जान चली गई। उन्नाव में अलग-अलग घटनाओं में घर गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कानपुर देहात में दो व इटावा और औरैया में एक-एक की जान चली गई। इसके अलावा दूसरे शहरों के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सीतापुर में लोग नाव का सहारा ले रहे हैं। अलीगढ के अस्पताल में पानी घुस गया है। कई नदिया ऊफान पर हैं।
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख