भारत का ‘कालिया’ ब्र‍िटेन में बन गया ‘ईश्‍वर का अवतार’, चार महिलाओं ने ऐसे खोली पोल!

Webdunia
सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (15:56 IST)
ब्रिटेन में एक बाबा पर आरोप लगा है कि उसने चार महिला भक्तों के साथ दुष्कर्म किया है। ये बाबा हिंदू धर्म की एक अस्पष्ट शाखा का पालन करता था। अदालत के दस्तावेजों में इसका खुलासा हुआ है। 65 वर्षीय राजिंदर कालिया ने कथित तौर पर अपने भक्तों को ये यकीन दिलाने का प्रयास किया वह ‘ईश्वर का अवतार’ है।

कालिया ने कोवेंटरी के बेल ग्रीन स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में अपनी शक्ति और प्रभाव का प्रयोग करते हुए चार साल के उम्र के बच्चों तक को काबू में करने का प्रयास किया।

इस बाबा पर आरोप है कि उसने अपने अनुयायियों से कहा कि अगर मंदिर का कोई भी सदस्य उसके खिलाफ कुछ बोलता है तो उस पर हमला किया जाए। वहीं, जिन चार महिलाओं ने बाबा के ऊपर आरोप लगाया है वो अब कोवेंटरी मंदिर की सदस्य नहीं हैं। राजिंदर कालिया के खिलाफ पिछले महीने क्लेयर किर्बी नाम की एक वकील द्वारा हाईकोर्ट में केस दायर किया गया था।

इससे पहले भी कालिया पर दुष्कर्म के आरोप लगे थे। लेकिन 2017 में सबूतों के अभाव में कालिया पर लगे मुकदमे को खारिज कर दिया गया था और वह मंदिर लौट आया है। कालिया एक पूर्व टेक्साटाइल सेल्समैन और क्लर्क रह चुका है और उसका नाता भारत से है।

2017 में मंदिर वापस लौटने के बाद ही उसने अपने अनुयायियों से कहा कि वे उसके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को परेशान करें। एक अनुयायी ने यहां तक दावा किया कि उसे बाबा के खिलाफ बोलने पर एसिड अटैक की धमकी तक दी गई. बताया जाता है कि बाबा और उसके दो सेवकों के खिलाफ बोलने के बाद एक अनुयायी को बुरी तरह पीटा भी गया था।

कोर्ट में किए गए दावे के मुताबिक, कालिया के अनुयायी ग्लासगो तक से उसके दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कालिया कथित तौर पर खुद के पवित्र होने का दावा करता है और पिछले तीन सालों से युवा लड़कियों को अपने वश में करने का काम कर रहा है।

राजिंदर कालिया की अधिकतर अनुयायी निचले तबके की महिलाएं हैं। वह उनसे कहता है कि बाहरी दुनिया दुष्ट है और उससे बचना चाहिए। कालिया के उपदेशों के वीडियो देखने पर पता चलता है कि उसके अनुयायी उसे चूमते हैं और उसके पैरों को छूते हैं। कालिया के भक्त उसे भक्ति दिखाने के लिए 12 हजार पाउंड के करीब पैसे का भी भुगतान करते हैं। वर्तमान में कालिया वार्विकशायर के रयान-ऑन-डंसमोर में स्थित एक घर में रहता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

अगला लेख