पाक कर रहा है संघर्ष विराम उल्लंघन : राजनाथ

Webdunia
शनिवार, 3 जनवरी 2015 (17:29 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान से संघर्ष विराम उल्लंघन की कार्रवाई बंद करने का आह्वान करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा रखा है लेकिन पाकिस्तान बार-बार भारत के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बना रहा है।
 
सिंह ने यहां कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और हम अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध कायम रखना चाहते हैं। पाकिस्तान को संघर्ष विराम उल्लंघन की कार्रवाई बंद करनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर हैरत जताई कि पाकिस्तान हर बार मुंह की खाने के बाद क्यों बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है?
 
उन्होंने कहा कि हम जहां पाकिस्तान के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं, वहीं वह बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान  के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित करके एक नई शुरुआत की थी, उन्होंने हाथ मिलाए थे, सिर्फ दोस्ती के लिए नहीं बल्कि दिलों को जोड़ने की उम्मीद में भी। इसके बावजूद पाकिस्तान बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
 
गृहमंत्री ने कहा कि भारत ने इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि 26/11 जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमने सभी मोर्चों पर अपनी सुरक्षा को मजबूत किया है तथा गणतंत्र दिवस के लिए हर बार की तरह सुरक्षा इंतजामात पूरे किए गए हैं, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दिल्ली में विशेष अतिथि के तौर पर आएंगे।
 
सिंह यहां भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। (भाषा)
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप