सीमा मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन के साथ वार्ता जारी : राजनाथ सिंह

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2023 (01:19 IST)
जम्मू। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार भारत की सीमाओं की शुचिता का कभी भी उल्लंघन नहीं होने देगी और मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए चीन के साथ सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है।
 
सिंह ने यहां एक राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे पर लंबे समय से धारणा संबंधी मतभेद रहे हैं। सिंह ने कहा, मैं दोहराना चाहता हूं कि 2013 से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कुछ गतिविधियां हुई हैं, लेकिन मैं इन दावों को सिरे से खारिज करता हूं कि हमारी सरकार बनने के बाद एलएसी पर कोई महत्वपूर्ण बदलाव या अतिक्रमण हुआ है।
 
वर्ष 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए, मंत्री ने कहा कि चीनी सेना ने सहमत प्रोटोकॉल की अनदेखी की और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कुछ एकतरफा बदलाव करने की कोशिश की। उन्होंने भारतीय सेना की वीरता और समर्पण की सराहना की, जिसने चीनी पीएलए के यथास्थिति बदलने के प्रयासों को विफल कर दिया और कहा कि देश बहादुर सैनिकों के बलिदान के लिए ऋणी रहेगा और गलवान में उनके साहसी पराक्रम को आने वाली पीढ़ियां गर्व के साथ याद करेंगी।
 
उन्होंने कहा, हमें दुख होता है जब सरकार को घेरने के लिए सैनिकों की बहादुरी पर सवाल उठाने की कोशिश की जाती है। देश के लोगों को अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भारत चीन के साथ मुद्दों का शांतिपूर्ण तरीकों से समाधान चाहता है। उन्होंने कहा, सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है। हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम भारत की सीमा, उसके सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे।
 
रक्षामंत्री ने कहा, हम अपनी सीमाओं की शुचिता का कभी भी उल्लंघन नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने चीन के साथ 1962 के युद्ध से सीखा है और सीमा पर बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती निवासी देश के लिए रणनीतिक परिसंपत्ति हैं और सरकार चाहती है कि लोग अग्रिम गांवों में बसें और लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक उनके लाभ के लिए बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा विकास कार्य किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा, रोहतांग सुरंग (हिमाचल प्रदेश में लेह-मनाली राजमार्ग पर) का निर्माण हमारी सरकार द्वारा किया गया, जिसने 26 वर्षों से लंबित परियोजना को छह वर्षों में पूरा किया। यह अटल सुरंग प्रकृति में बहुत रणनीतिक है क्योंकि यह हमारे सैनिकों की (सालभर) आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगी।
 
उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) लद्दाख में सड़कों का निर्माण कर रहा है, जिससे सीमावर्ती निवासियों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर सीमा बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं।
 
उन्होंने कहा, सुरक्षा के नजरिए से सीमा पर बुनियादी ढांचा जरूरी है। सीमावर्ती निवासी हमारी रणनीतिक परिसंपत्ति हैं और उनके हित हमारे लिए सर्वोपरि हैं। हम चाहते हैं कि लोग सीमावर्ती गांव में बसें, अपना घर बनाएं और वहीं रहें।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

अगला लेख