राजनाथ बोले, कश्मीर पर बेकार का रोना बंद करे पाकिस्तान

Webdunia
गुरुवार, 29 अगस्त 2019 (20:51 IST)
लेह। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत के फैसले पर अनावश्यक रूप से रोना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके बजाय पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से संचालित आतंकी ढांचों को नेस्तनाबूद करने पर ध्यान देना चाहिए।
 
कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का कश्मीर पर कोई हक नहीं है तथा उसे भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद कर देना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब गिलगित बल्तिस्तान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर ध्यान देना चाहिए।
 
रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर उसके साथ कब था जो वह इसके लिए रो रहा है। बल्कि पाकिस्तान भारत का ही हिस्सा है। तुम किस बात से व्यथित हो। अनावश्यक तरीके से क्यों रो रहे हो। रोना बंद करो।
 
उन्होंने कहा कि सच यह है कि गिलगित बल्तिस्तान समेत पीओके (पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाला कश्मीर) पाकिस्तान के अवैध नियंत्रण में है। पाकिस्तान को पीओके में मानवाधिकार उल्लंघन और अत्याचारों पर ध्यान देना चाहिए।
 
सिंह ने संसद में फरवरी 1994 में पारित एक प्रस्ताव का उल्लेख किया जिसमें कहा गया था कि गिलगित-बल्तिस्तान समेत पूरा पीओके भारत का हिस्सा है। सिंह ने कहा कि हम एक अलग देश बनने के बाद पाकिस्तान के अस्तित्व का सम्मान करते हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह जो चाहे कहता रहेगा और योजनाबद्ध तरीके से कश्मीर पर बयान देता रहेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख