देशभर में हर्षोल्लास के साथ मना रक्षाबंधन पर्व

Webdunia
गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (21:06 IST)
नई दिल्ली। भाई और बहन के बीच विशेष स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को गुरुवार को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
        
रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजारों में खूब रौनक रही और भारी संख्या में लोग खरीददारी के लिए बाजारों में उमड़े। रक्षाबंधन के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम रहा और बस तथा मेट्रो में भी काफी भीड़ रही।
        
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के स्कूलों के छात्रों ने मुखर्जी को राखी बांधी।
        
जयपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया तथा भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिया। 
 
भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षाबल के जवानों को राखी बांधकर अपनी बहनों की यादें कम करने का प्रयास किया। 
        
लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन उत्तर प्रदेश में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व का आपसी भाईचारा बढ़ाने का संदेश देता है। इस पर्व में भाई की कलाई पर जब राखी बांधी जाती है तो वह बहन की रक्षा का संकल्प लेता है।
         
भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन पूरे उल्लास से मनाया गया। रक्षाबंधन के मौके पर भोपाल के सभी बाजार राखियों, उपहारों और मिठाइयों से सजे हुए हैं। 
 
बाजारों में पारंपरिक राखियों के साथ चाइनीज राखियां भी खूब बिक रही हैं। रक्षाबंधन पर आज पूरे दिन शुभ मुहूर्त होने के चलते सुबह से ही बहनों का भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधने का सिलसिला शुरू हो गया था। (वार्ता)
Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख