रामपाल के 'अड्‍डे' पर शक्तिवर्धक दवाएं, कंडोम...

Webdunia
गुरुवार, 20 नवंबर 2014 (17:09 IST)
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा 28 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे सतलोक आश्रम के मुखिया बाबा रामपाल के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। अब तक अपने भक्तों को ढाल बनाकर पुलिस से बचता रहा रामपाल अन्तत: पुलिस के शिकंजे में आ ही गया। इसके साथ ही अब उनके आश्रम से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारियां प्याज के छिलके की तरह निकलकर सामने आ रही हैं। 
ताजा जानकारी के मुताबिक आश्रम से यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवाइयां भी बरामद की गई हैं। हालांकि रामपाल इस सभी बातों और दावों को झूठा बता रहे हैं, लेकिन इस पूरे मामले से एक बार फिर साबित हो गया है कि देश में तथाकथित बाबा किस तरह भोलेभाले लोगों को शोषण करते हैं। एक शीर्ष अखबार की खबर के मुताबिक आश्रम के शौचालय से कंडोम भी बरामद हुए हैं। 
 
इस बीच, हरियाणा के डीजीपी एनएन वशिष्ठ ने पत्रकारों को बताया कि आश्रम से अब तक कुल 459 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सभी छह मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसमें किसी भी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।  
 
डीजीपी ने बताया कि छह लोगों की मौत के मामले में भी रामपाल पर मुकदमा नर्ज किया है। हिसार पुलिस ने दो और मौत के मामले में मुकदमे दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी 4000 लोगों को आश्रम से बाहर निकाला गया है, इनमें से 1500 महिलाएं हैं। 
 
वशिष्ठ के मुताबिक आश्रम की तलाशी में अभी दो दिन का समय और लग सकता है। आश्रम को लगातार खाली कराया जा रहा है। उन्होंने आश्रम से छह लैपटाप मिलने की पुष्टि भी की है। उन्होंने बताया कि रामपाल के सहयोगी बलजीत और उसकी बेटी को भी गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?