गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत, पूरा करेगी कार्यकाल : रणदीप सुरजेवाला

Webdunia
सोमवार, 13 जुलाई 2020 (16:36 IST)
जयपुर। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और वह अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य सभी लोगों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं और खुले रहेंगे।

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस की सरकार राजस्थान में स्थिर है, कांग्रेस की सरकार को पूर्ण बहुमत है, कांग्रेस की सरकार पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

सुरजेवाला ने कहा,भाजपा कितने भी षड्यंत्र करे, मोदी सरकार कितने भी प्रपंच रचे, भाजपा कितने भी हथकंडे अपनाए, ईडी, सीबीआई और आईटी कितनी भी छापेमारी मारे, वे चुनी हुई सरकार को नहीं गिरा पाएंगे क्योंकि यही राजस्थान की जनता का जनमत है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवरों की ओर इशारा करते हुए सुरजेवाला ने कहा,कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो जाता है जो प्रजातांत्रिक प्रणाली में स्वाभाविक है परन्तु वैचारिक मतभेद पैदा होने से चुनी हुई अपनी ही पार्टी की सरकार को कमजोर करना या भाजपा को खरीद-फरोख्त का मौका देना अनुचित है, गैर वाजिब है।

उन्होंने कहा,कांग्रेस की चुनी हुई सरकार राजस्थान की जनता की सेवा के लिए है और अगर कोई मदभेद है तो कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के सब दरवाजे सभी के लिए सदैव खुले थे, रहेंगे।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,परिवार का हल परिवार में ही निकलेगा और यदि आप परिवार से टूटकर कहीं जाएंगे तो परिवार को भी नुकसान होगा और आपको भी नुकसान होगा और हमारे साथी बुद्धिमान हैं और मुझे विश्वास है कि वो ऐसा नहीं करेंगे।

पार्टी नेतृत्व की पायलट के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटों में सचिन पायलट से कांग्रेस नेतृत्व ने अनेक बार वार्तालाप और चर्चा की है।कांग्रेस के संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस कार्यसमिति के कई वरिष्ठ सदस्यों से और कांग्रेस नेतृत्व से उपमुख्यमंत्री पायलट से कई बार मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा भी की है।

सुरजेवाला के अनुसार, और कहा गया है कि खुले मन से अगर कोई आपका मतभेद है तो आप आकर उसे पार्टी की फोरम पर रख सकते हैं, कोई ऐसी समस्या नहीं जिसका निदान, हल नहीं निकाला जा सकता। पार्टी फोरम पर वो अपनी बात रखें हम खुले मन से उसका हल निकालने को तैयार हैं।
आयकर विभाग द्वारा राज्य में एक दो जगह छापेमारी किए जाने पर सुरजेवाला ने कहा,भाजपा के तीन अग्रिम विभाग (फ्रंटल ओर्गेनाइजेशन) है। एक आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई। जब भी प्रजातंत्र की हत्या मोदी और भाजपा को करनी होती है तो भाजपा के ये तीन अग्रिम विभाग सबसे पहले आगे आकर खड़े हो जाते हैं।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

मालेगांव विस्फोट मामले का गवाह 17 साल से लापता, अदालत ने घोषित की 'सिविल मृत्यु'

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग, किसने कहा- महाराष्‍ट्र सरकार है बेशर्म और रीढ़विहीन

UP : मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

अगला लेख