बलात्कार के आरोपियों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Webdunia
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (15:06 IST)
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले के एक कस्बे में भीड़ ने एक नाबालिग के बलात्कार और उसकी हत्या के दो आरोपियों को थाने से बाहर निकाला और सड़क पर उनकी इतनी पिटाई की कि उन दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि दोनों को जिले के नामगो गांव में पांच साल की बच्ची के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।


भीड़ ने सोमवार को तेजू थाने में पुलिसकर्मियों को हटाकर असम के रहने वाले दोनों आरोपियों संजय सोबर और जगदीश लोहार को हवालात से बाहर निकाला। पुलिस ने कहा कि इसके बाद भीड़ ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उन्हें खींचकर सड़क पर ले आए और उनकी इतनी पिटाई की कि दोनों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस घटना की पुलिस जांच और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। बारह फरवरी से लापता बच्ची का शव रविवार को गांव से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक चाय बागान के पास से मिला था। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों ने गुनाह कबूल लिया था।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में आज यहां कहा गया कि तेजू थाने के प्रभारी और एक महिला उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है और इस मामले से निपटने में अक्षमता के लिए पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण्‍र किया गया है। लोहित जिले के उपायुक्त ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है, जिससे तेजू क्षेत्र में तीन से अधिक लोगों के आवागमन और जमावड़े पर प्रतिबंध है।

घटना पर हैरानी जताते हुए मुख्यमंत्री ने डीआईजी पूर्वी रेंज अपूर बिपिन द्वरा पुलिस जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि सात दिन में रिपोर्ट सौंपी जाए। खांडू ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं छात्र

सैनिकों के पीछे हटने के बाद अब भारत और चीन के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता

2024 US Elections: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, किसका पलड़ा भारी

डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मजबूत हुई अयोध्या की अर्थव्यवस्था

अगला लेख