दिल्ली में नाबालिग लड़की से रेप, किशोर समेत 2 गिरफ्तार

कॉल डिटेल रिकॉर्ड से आरोपियों का पता लगाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 26 मार्च 2024 (21:20 IST)
Delhi Crime News: दिल्ली में 16 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार करने के आरोप में एक किशोर समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 मार्च को वह घर में अकेली थी और उसी दौरान 2 आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया। वह दोनों उसके पड़ोसी हैं।

ALSO READ: बलात्कारियों को नपुंसक बनाने के लिए कानून बने, अलका लांबा ने कहा
 
2 आरोपी गिरफ्तार : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ उसी दिन भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) और पोक्सो अधिनियम सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम के मीना ने बताया कि शिकायत के आधार पर 25 वर्षीय जुनैद खान को उत्तरप्रदेश के अमरोहा से गिरफ्तार किया गया था जबकि किशोर को दिल्ली के शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया गया था।

ALSO READ: नौकरी दिलाने का झांसा देकर गुरुग्राम में महिला को बंधक बनाया, फिर बार-बार बलात्कार
 
कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता लगाया : डीसीपी ने कहा कि आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपने मोबाइल फोन और स्थान बदले, लेकिन पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड से उनका पता लगाया। उन्हें भागने से रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी भी की गई। डीसीपी मीना ने कहा कि पूछताछ के दौरान खान और किशोर ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस के मुताबिक खान के खिलाफ केशवपुरम, सीमापुरी और पश्चिम विहार समेत विभिन्न पुलिस थानों में छीना-झपटी, चोरी और शस्त्र अधिनियम के 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

Delhi Elections : प्रधानमंत्री का 'मोदी की गारंटी' पर जोर, भाजपा की जीत का भरोसा

LIVE: बजट पर निर्मला सीतारमण बोलीं, हमने मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज सुनी

वसंत पंचम स्नान से पहले एक्शन में CM योगी, अमृत स्नान के लिए कैसी है महाकुंभ में तैयारी?

चुनावी सभा में पीएम मोदी बोले, बजट में इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?

अगला लेख