मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में बंद है राफेल का रहस्य, कांग्रेस ने मोदी से पूछे तीन सवाल...

Webdunia
बुधवार, 2 जनवरी 2019 (11:15 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राफेल मुद्दे को लेकर‍ फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राफेल की फाइलें सामने लाई जाएं। कांग्रेस ने राफेल मुद्दे पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को भी घेरा है। सुरजेवाला ने कहा कि मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में राफेल के राज छुपे हुए हैं।
 
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में राफेल की फाइल छुपाई गई है। लोकसभा में आज बुधवार को राफेल मुद्दे पर चर्चा होनी है। कांग्रेस ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के कथित बयान से संबंधित कुछ खबरों का हवाला देते हुए कहा कि मनोहर पर्रिकर बताएं कि उनके पास राफेल की कौन सी 'असली फाइल' है और इसमें क्या रहस्य है?
 
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के समक्ष यह ऑडियो जारी किया। उनका दावा है कि ऑडियो में एक आवाज गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की है जो किसी से पिछले सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में बात कर रहे हैं।
 
इस ऑडियो में राणे कह रहे हैं कि बैठक में कुछ काम नहीं हुआ, सिर्फ समय की बर्बादी हुई। लेकिन, पर्रिकर ने एक रोचक बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राफेल की सभी जानकारी यहां उनके बेडरूम में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसका मतलब है कि वे इन्हें फिरौती की तरह इस्तेमाल करने के लिए रखे हुए हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि इससे राफेल सौदे में घोटाले के कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि हो गई है। उन्होंने कहा कि पर्रिकर को सामने आकर देश को बताना चाहिए कि उनके पास कौन-सी फाइलें हैं और क्या जानकारी है।
 
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तीन सवाल किए हैं- उन फाइलों में कौन से राज दफन हैं जो पर्रिकर के बेडरूम में हैं, इस सौदे में ऐसा कौन सा भ्रष्टाचार हुआ है जिसे चौकीदार छुपाना चाहता है और क्या इसीलिए चौकीदार संयुक्त संसदीय समिति से सौदे की जाँच नहीं कराना चाहता कि जांच के दौरान विपक्ष के साथ भाजपा के लोगों को भी सब कुछ बताना पड़ेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

नगालैंड में बारिश के कहर से 3 लोगों की मौत, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस समेत कई उड़ानें रद्द

मुख्‍यमंत्री योगी अपना वादा निभाते हैं, स्कूल पहुंचकर भावुक हुई पंखुड़ी

Jharkhand: मुहर्रम जुलूस में आग के करतब दिखाते समय 15 लोग झुलसे

राहुल गांधी ने सरकार से पूछा सवाल, जेन स्ट्रीट के मामले में सेबी लंबे समय तक चुप क्यों रही

बेकाबू हो गए हैं एलन मस्क, ट्रंप ने कहा- नई पार्टी बनाना मूर्खता

अगला लेख