RBI का दिवाली तोहफा, लगातार पांचवीं बार घटाई रेपो दर, कम होगी आपकी EMI

Webdunia
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (13:10 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को जारी क्रेडिट पॉलिसी में रेपो दर कम करने का ऐलान कर दिया। शीर्ष बैंक ने लगातार पांचवीं बार रेपो दर घटाने का फैसला किया है। बैंक के इस फैसले से होम लोन, कार लोन समेत सभी लोन सस्ते मिलेंगे। साथ ही इन पर आने वाले EMI भी कम होगी। इसे RBI का दिवाली तोहफा माना जा रहा है।
 
RBI ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। RBI अब बैंकों को 5.15 फीसदी पर कर्ज देगा। इस कटौती के बाद रेपो रेट 9 साल में सबसे कम हो गया है।
 
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति ने 3 दिन तक चली बैठक में यह फैसला किया। इसके साथ ही शीर्ष बैंक ने विकास दर अनुमान को भी 6.9 से घटाकर 6.1 कर दिया गया है।

क्या होती है रेपो दर : रेपो दर वह दर होती है जिस पर रिजर्व बैंक दूसरे वाणिज्यक बैंकों को उनकी फौरी जरूरतों के लिये नकदी उपलब्ध कराता है। इस नकदी की लागत कम होने से बैंकों को सस्ता धन उपलब्ध होता है जिसे वह आगे अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं।
 
साल भर में 1.35 प्रतिशत की कटौती :  देश-दुनिया में लगातार कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि की चिंता करते हुए रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती पर जोर दे रहा है। इससे ग्राहकों को बैंकों से सस्ता कर्ज मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की इस कटौती सहित इस साल रिजर्व बैंक रेपो दर में कुल मिलाकर 1.35 प्रतिशत की कटौती कर चुका है।

रुपया मजबूत : रिजर्व बैंक के देश की नीतिगत दरों के बारे में घोषणा से पहले शुक्रवार को मुद्रा बाजार में रुपये की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की मजबूती के साथ 70.78 पर खुला।
 
मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक निवेशकों को भरोसा है कि रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में और कटौती करेगा ताकि धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी जा सके। इसके चलते उनकी ओर से बाजार में लिवाली का रुख रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख