सेबी के अध्यक्ष ने कहा, आईपीओ के खराब प्रदर्शन के लिए मंदी भी जिम्मेदार

Webdunia
शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (15:51 IST)
गांधीनगर। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष अजय त्यागी ने शुक्रवार को कहा कि हाल के दिनों में कई प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ) के खराब प्रदर्शन के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं, जिनमें अर्थव्यवस्था की सामान्य मंदी प्रमुख है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान आईपीओ का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। त्यागी ने यहां गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी यानी गिफ्ट सिटी में एक सेमिनार के इतर कहा कि पिछले साल सितंबर से ही हालात सही नहीं हैं। उसके बाद आईएल एंड एफएस कंपनी की ओर से बकाया भुगतान नहीं करने के मुद्दे ने ऋण बाजार की भावनाओं पर नकारात्मक असर डाला।

फिर आम चुनाव के परिणामों को लेकर एक तरह की चिंता का माहौल था, जिसका असर पड़ा, हालांकि वह अब समाप्त हो चुका है। पर इसके बाद वैश्विक मंदी और उसी हद तक भारतीय अर्थव्यवस्था की मंदी का प्रभाव बाजार पर है। इन्हीं कारणों से नए आईपीओ लाने के लिए कंपनियां इंतजार कर रही हैं। हमें उम्मीद करनी चाहिए कि चीजें दूसरी छमाही में बेहतर होंगी।

उन्होंने कहा कि आईपीओ का खराब प्रदर्शन भी उन वजहों में से एक है जिसके चलते सेबी ने सरकार से सूचीबद्ध कंपनियों में न्यूनतम सार्वजनिक शेयर का हिस्सा बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने के उसके प्रस्ताव की फिर से पड़ताल करने को कहा है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेश से संबंधित नियमों में हाल में ढील दिए जाने से संबंधित क्षेत्र के लोग संतुष्ट हैं, पर इसके बाजवूद उनकी अधिक बिकवाली के लिए अन्य कारक भी जिम्मेदार हैं जिनमें तिमाही आय में अपेक्षित वृद्धि का न होना और आर्थिक मंदी शामिल हैं।

त्यागी ने कहा कि सेबी भारतीय म्युचुअल फंड संघ के उस प्रस्ताव की अभी पड़ताल कर रहा है जिसमें म्युचुअल फंड को दबाव में पड़ी पूंजी संबंधी मामलों को सुलझाने के लिए ऋण संबंधी इंटर क्रेडिटर समझौते में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, 471 सड़कें अवरुद्ध, एक माह में 72 की मौत, 22 बार बादल फटे

'बेस्ट मैजिक क्रिएटर' अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं सुहानी शाह, जानिए कौन हैं ये माइंड रीडर

ठाणे में महिला से की ब्लैकमेलिंग, आपत्तिजनक वीडियो के जरिए ठगे 1.11 लाख रुपए

संसद में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पहलगाम की घटना से पूरे विश्व को आघात पहुंचा

भोपाल में थाना प्रभारी ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर, कारणों का खुलासा नहीं

अगला लेख