कोल इंडिया का रिकॉर्ड कोयला उत्पादन, 29 फीसदी बढ़कर 16 करोड़ टन रहा

Webdunia
शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (20:31 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया का अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 15.98 करोड़ टन रहा। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में उसने 12.4 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया था।

कंपनी ने कहा, सीआईएल का 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में उत्पादन 29 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर रहा। कंपनी ने 15.98 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया जो 2021-22 की समान तिमाही के 12.4 करोड़ टन उत्पादन से 3.58 करोड़ टन अधिक है। कोल इंडिया की सभी कोयला इकाइयों के उत्पादन में वृद्धि हुई है।

कोल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान में कहा कि सीआईएल बनने के बाद से किसी भी तिमाही में उत्पादन में इतनी वृद्धि देखने को नहीं मिली। कंपनी की पहली तिमाही में उत्पादन में 3.6 करोड़ टन की वृद्धि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 की कुल वार्षिक वृद्धि 2.64 करोड़ टन से भी अधिक है।

उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ने से भंडार भी बढ़ता है। बिजलीघरों से कोयले की मांग नई ऊंचाई पर पहुंचने के साथ सीआईएल की इस क्षेत्र को आपूर्ति भी तिमाही के दौरान 19.8 प्रतिशत बढ़कर 15.32 करोड़ टन के उच्च स्तर पर पहुंच गई।

सीआईएल ने जून 2022 की तिमाही में बिजली क्षेत्र को प्रतिदिन औसतन 16.84 लाख टन कोयला आपूर्ति की जबकि दैनिक जरूरत 16.50 लाख टन थी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

LOC के समीप दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने बरसाईं गोलियां

फ्लैट के सेप्टिक टैंक से मिले बांग्लादेशी सांसद के मांस के टुकड़े और बाल

Weather Update: संपूर्ण भारत हीटवेव की चपेट में, चुरू में पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार

गर्मी से राहुल गांधी का हाल बेहाल, भाषण के बीच बोतल से सिर पर डाला पानी

Pune car accident: अदालत ने पब तथा बार संचालकों को शराब परोसने की सीमा तय करने को कहा

अगला लेख