Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगले आदेश तक बंद हुआ लाल किला

हमें फॉलो करें अगले आदेश तक बंद हुआ लाल किला
, बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (00:45 IST)
नई दिल्ली। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार एवियन इन्फ्लुएंजा को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक लाल किला बंद रहेगा। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एएसआई को पत्र लिखे जाने के बाद से लाल किले को 19 जनवरी से आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है।
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 22 से 26 जनवरी के बीच भी लाल किला बंद था। अगले दिन इसे खोला जाना था लेकिन 26 को किसान आंदोलन से संबंधित हिंसा के बाद एएसआई ने घोषणा की थी कि इसे 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। एएसआई ने इसके लिए बर्ड फ्लू कारण बताया था।

1 फरवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट (मध्य)-सह-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, दिल्ली एनसीटी प्रशासन से प्राप्त आदेश के अनुसार निर्देशित किया गया है कि लाल किला संक्रमित क्षेत्र में आता है इसलिए एवियन इन्फ्लुएंजा को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक इसे आमजन के लिए बंद रखा जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में बुजुर्गों से अमानवीयता वाले वीडियो के जरिए महिला को मिला खोया पति