आतंकियों पर भारी पड़ा सुरक्षाबल, 5 महीने में 55 ढेर

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। राज्य में गत वर्ष के शुरुआत के 5 महीनों की तुलना में इस वर्ष इसी अवधि में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दोगुने आतंकी मारे गए, जबकि इस वर्ष आतंकी घटनाओं में सुरक्षाबलों और नागरिकों के मारे जाने और घायल होने वालों की संख्या में काफी कमी आई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष शुरु के 5 महीनों की तुलना में इस वर्ष इसी अवधि में आतंकियों के मारे जाने की घटना में काफी वृद्धि हुई है।
पिछले वर्ष के शुरुआती 5 महीनों में 28 आतंकी मारे गए थे जबकि इस वर्ष मई तक 55 आतंकी मारे गए। इस साल के पहले 5 महीनों में आतंकी घटनाओं में 6 नागरिकों की मौत हुई जबकि पिछले साल इसी अवधि में 9 नागरिक मारे गए थे। पिछले साल इसी तरह की घटनाओं में 28 लोग जख्मी हुए लेकिन इस वर्ष 5 महीनों में मात्र छह लोग घायल हुए हैं। पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर में अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में 22 लोग मारे गए थे।
 
सर्वाधिक बारामुला में 9, पुलवामा में 3, कठुआ (जम्मू), कुलगाम, अनंतनाग और कुपवाड़ा में दो-दो और श्रीनगर और छोपियां में एक-एक नागरिकों की मौत हुई थी। इस वर्ष सर्वाधिक तीन नागरिकों की मौत पुलवामा में हुई जबकि सोपियां,कुलगाम और कुपवाड़ा में एक-एक नागरिक की मौत हुई।
 
आतंकवादियों के साथ संघर्ष में पिछले साल 70 नागरिक घायल हो गए, जबकि इस साल के पहले चार महीनों के दौरान छह लोग घायल हुए हैं। पिछले साल के पहले 5 महीनों में 17 सुरक्षाबलों की मौत हो गई, जबकि इस वर्ष 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
 
हालांकि वर्ष 2015 में आतंकियों के साथ लड़ाई में 39 जवान शहीद हो गए  थे। सेना के 22,जम्मू-कश्मीर पुलिस के 11, सीआरपीएफ के चार और बीएसएफ के दो जवान शहीद हुए थे। गत वर्ष सुरक्षाबलों के साथ कई मुठभेड़ों में कुल 108 आतंकी मारे गए थे। सर्वाधिक 35 आतंकवादी सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में मारे गए। 
 
नियंत्रण रेखा के निकट पुलवामा में 18, बारामुल्ला में 17, छोपियां में नौ और बांदीपोरा में सात जबकि सबसे कम जम्मू क्षेत्र के ऊधमपुर इलाके में एक आतंकी मारा गया। पिछले वर्ष पांच अगस्त को एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने पकड़ भी लिया था ।
 
इस वर्ष राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ में 55 आतंकी मारे गए, जिनमें 25 आतंकी विदेशी थे। इनमें पुलवामा में 15, श्रीनगर में तीन और श्रीनगर और बांदीपोरा में तीन-तीन और सबसे कम अनंतनाग, कुलगाम और पुंछ में एक-एक आतंकी मारा गया। पिछले वर्ष के पांच महीनों में 28 आतंकी गिरफ्तार किए गए जबकि इस वर्ष 37 आतंकी गिरफ्तार किए गए। पिछले वर्ष 14 विदेशी सहित कुल 67 आतंकी गिरफ्तार किए गए थे।
Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख