नागपुर हिंसा में दंगाइयों की पहचान हुई, 105 आरोपी गिरफ्तार, जब्‍त होगी प्रॉपर्टी, बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन पर बोले सीएम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 22 मार्च 2025 (13:59 IST)
महाराष्ट्र में पुलिस ने शुक्रवार देर रात नागपुर हिंसा मामले में हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया। हामिद माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष है। डीसीपी नागपुर लोहित मतानी ने इसकी जानकारी दी है।
ALSO READ: नागपुर हिंसा में बांग्‍लादेश कनेक्‍शन, सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया, अगली बार तुम्‍हारी औरतों को उठाएंगे, फहीम समेत 84 गिरफ्तार
दूसरी तरफ दंगे के मुख्य आरोपी फहीम खान ने जमानत के लिए सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने दावा किया है कि उसकी गिरफ्तारी 'राजनीतिक प्रतिशोध' के तहत की गई है, क्योंकि उसने वीएचपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं दंगों में बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन के बारे में सीएम फडणवीस ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ स्‍पष्‍ट दावा नहीं किया जा सकता।
ALSO READ: नागपुर हिंसा : दंगाइयों की भीड़ ने महिला कांस्टेबल से की छेड़छाड़, निर्वस्त्र करने की कोशिश की
105 आरोपी गिरफ्तार : इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में नागपुर में हुई हिंसा के मामले में शुक्रवार को 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 105 हो गई थी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में 12 नाबालिग भी शामिल हैं। घटना के सिलसिले में 3 और एफआईआर दर्ज की गई हैं।

क्‍या बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस : इस बारे में महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेसवार्ता कर दंगे के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सोशल मीडिया से अफवाह फैलाई गई थी। अब पुलिस वीडियो के आधार पर दंगाइयों की पहचान कर रही है। कई दंगाइयों की पहचान कर ली गई है। उन्‍होंने कहा कि अफवाह को शेयर करने वाले लोगों को सह-आरोपी बनाया जाएगा। 92 से ज्‍यादा लोग गिरफ्तार किए गए है, इनमें 12 नाबालिग भी हैं। सीएम ने कहा कि दंगे के दौरान जिनके वाहन बर्बाद हुए उनकी मदद करेंगे। दंगाइयों से नुकसान की भरपाई की जाएगी। दंगाइयों की प्रापर्टी जब्‍त की जाएगी। दंगे के बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन के बारे में उन्‍होंने बताया कि कुछ लोग बांग्‍लादेशी जैसे लग रहे हैं, लेकिन अभी यह स्‍पष्‍ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
ALSO READ: दो अफवाहें जिनसे सुलगा नागपुर, सरकार और शहर दोनों आपके, फिर हिंसा की साजिश का आरोप किस पर लगा रही बीजेपी?
आरोपी फहीम खान ने मांगी जमानत : दंगे के मुख्य आरोपी फहीम खान ने जमानत के लिए सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उसने दावा किया है कि उसकी गिरफ्तारी 'राजनीतिक प्रतिशोध' के तहत की गई है, क्योंकि उसने वीएचपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के शहर अध्यक्ष खान को दंगा और आगजनी की घटनाओं के दो दिन बाद 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। शुक्रवार को उसकी रिमांड खत्म होने के बाद अदालत ने उसके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उसे फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि वह बाद में उसकी हिरासत की मांग करेगी।
महाराष्ट्र में पुलिस ने शुक्रवार देर रात नागपुर हिंसा मामले में हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया। हामिद माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष है। डीसीपी नागपुर लोहित मतानी ने इसकी जानकारी दी है।Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

IAI Harop: इजरायली ड्रोन, घात लगाकर करता है टारगेट, देशभक्‍त ऐसा कि क्षमता खत्‍म होने पर खुद को उड़ा लेता है

लश्कर के समूह TRF को आतंकी संगठन घोषित किया जाए, सर्वदलीय बैठक में असदुद्दीन ओवैसी ने की यह मांग

पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना निशाना नहीं थे, MEA की ब्रीफिंग में बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी

Operation Sindoor के बाद Pakistan में अब पानी से मचेगी तबाही, भारत का water strike, देखें वीडियो

जम्‍मू से आई सुकून वाली खबर, मस्जिद और मदरसों ने खोले विस्थापितों के लिए दरवाजे

अगला लेख