RJD विधायक का सुशांत सिंह पर विवादित बयान, बोले- नहीं थे राजपूत...

Webdunia
गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (18:22 IST)
पटना। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में सीबीआई की जांच जारी है। सुशांत की मौत बिहार में राजनीतिक मुद्दा बन गई है। बिहार में राजनीतिक दलों ने सुशांत के पोस्टर तक छपवाए। इसमें भाजपा भी शामिल है।
ALSO READ: सुशांत केस : ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती ने लिया मुकेश छाबड़ा का नाम, तो डायरेक्टर ने कही यह बात
जेडीयू, आरजेडी सहित कई दलों ने लगातार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की बात कही थी। सुशांत को लेकर नेताओं की बयानबाजी भी सामने आ रही है। बिहार के सहरसा से राजद विधायक अरुण यादव ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा कि वे 'राजपूत' नहीं हो सकते, क्योंकि महाराणा प्रताप के वंश से जुड़े लोग आत्महत्या नहीं कर सकते।
ALSO READ: बड़ी खबर, सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही NCB की SIT टीम के सदस्य को कोरोना
विधायक ने अभिनेता के बारे में कहा कि हम तो कहते हैं कि वे (सुशांत) 'राजपूत' नहीं था। राजपूत, महाराणा प्रताप के संतान गले में डोरी बांधकर नहीं मर सकता।
 
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप राजपूतों के पुरखा हैं। वे हम यादवों के भी पुरखा हैं। हमें दु:ख है, सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या नहीं करनी चाहिए थी। वे अगर राजपूत थे, तो मुकाबला करते। राजपूत कहीं आत्महत्या करता है।

यादव की इस टिप्पणी की सत्तारूढ़ जदयू और भाजपा ने निंदा करते हुए राजद विधायक को राज्य के लोगों और सुशांत के प्रशंसकों से माफी मांगने को कहा है।
 
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सुशांतसिंह राजपूत की मौत पर राजद विधायक के बयान से ज्यादा विचित्र और शर्मनाक बयान नहीं हो सकता है। विधायक को राज्य के लोगों और सुशांत के प्रशंसकों से माफी मांगनी चाहिए। 
 
 
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद विधायक अरुण यादव की सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में टिप्पणी बिल्कुल अनर्गल और जातिवादी मानसिकता से ग्रसित है।

इससे पहले भी तेजप्रताप ने रघुवंश बाबू को समुंदर में एक लोटा पानी बताकर बाहर फेंकने की बात की। इन सबसे प्रतीत होता है कि राजद के नेतागण आदतन इस तरह की घटिया बयानबाजी के लिए ही बने हैं। 
 
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को चाहिए कि वे राजद विधायक की ओर से बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ अनर्गल जातिवादी टिप्पणी पर सार्वजनिक माफ़ी मांगे।

सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि राजद विधायक अरुण यादव की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं। 
 
नीरज सिंह ने कहा कि अरुण यादव का इस बार टिकट कटने वाला है। यही कारण है कि वे बेतुके बयान दे रहे हैं। बिना सिर-पैर के बोल रहे हैं। इस बार जनता उन्हें उनके बयानों का सही अर्थ समझा देगी। 

सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई में घर के एक कमरे में मिला था। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। एनसीबी और ईडी भी मामले की जांच कर रही है। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। रिया अभी जेल में है। (इनपुट भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

अगला लेख