रोहिंग्या मुद्दे पर सरकार बुलाए सर्वदलीय बैठक : कांग्रेस

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (16:56 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों से जुड़े मुद्दे को संवेदनशील करार देते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर कहा कि यह गंभीर मामला है और एक पार्टी इसका हल नहीं निकाल सकती इसलिए केंद्र सरकार को इस बारे में सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और उसके अनुसार कदम उठाने चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि यह संवदेनशील मुद्दा है और इसका असर लंबे समय तक रहेगा इसलिए सरकार को सभी दलों के नेताओं के साथ मिलकर इस बारे में नीति तैयार करनी चाहिए। अकेले सरकार या कोई एक दल इस समस्या का समाधान नहीं निकाल सकता।
 
केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को एक हलफनामा पेश कर रोहिंग्या शरणार्थियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि उन्हें देश में नहीं रहने दिया जा सकता। 
 
सरकार का कहना है कि इनमें कुछ शरणार्थियों के तार आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं। हलफनामा गृह मंत्रालय के विदेशी विभाग के उपसचिव के जरिए पेश किया गया था, हालांकि बाद में उसकी विषयवस्तु में संशोधन का हवाला देते हुए सरकार ने इसे वापस ले लिया था।
 
कुछ समय पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने भी रोहिंग्या शरणार्थियों के अवैध तरीके से भारत में घुसने पर चिंता जाहिर करते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने इस मुद्दे पर भारत की भूमिका पर सवाल उठाए तो भारत ने उसकी तीखी आलोचना की। अब तक लगभग 40,000 रोहिंग्या देश में आ चुके हैं जिनमें से 16,000 को शरणार्थी का दस्तावेज दिया गया है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

GIS 2025: मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 लिखेगी प्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय

यूपी, बिहार से लेकर मध्‍यप्रदेश तक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भयावह भीड़, बेकाबू हो रहे हालात

बागेश्वर धाम पहली बार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भव्य हो रही तैयारी

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने नैतिक आधार पर अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण

अगला लेख