Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्यों कम हुए 2000 के नोट? सरकार ने संसद में दी बड़ी जानकारी

हमें फॉलो करें क्यों कम हुए 2000 के नोट? सरकार ने संसद में दी बड़ी जानकारी
, मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (22:31 IST)
नई दिल्ली। इन दिनों बाजार में 2000 के नोटों की संख्या कम दिखाई दे रही है। नोटों को लेकर सरकार ने बड़ी जानकारी दी है। सरकार ने संसद में बताया कि इस वर्ष नवंबर में बाजार प्रचलन वाले 2,000 रुपए के नोटों की संख्या घटकर 223.3 करोड़ नोट या कुल नोटों (एनआईसी) का 1.75 प्रतिशत रह गई। 2018 के मार्च में यह संख्या 336.3 करोड़ थी।
ALSO READ: DRDO ने जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का किया सफल परीक्षण, राजनाथ ने दी बधाई
वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि विशेष मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की छपाई का निर्णय सरकार द्वारा रिजर्व बैंक के परामर्श से जनता की लेन-देन संबंधी मांग को सुविधाजनक बनाने के लिए वांछित मूल्यवर्ग के नोटों की उपलब्धता को बनाए रखने के लिए किया जाता है।
ALSO READ: covid vaccination: पार हुआ 129 करोड़ का आंकड़ा, 81 करोड़ को पहली व 49 करोड़ को दूसरी खुराक लगी
चौधरी ने आगे कहा कि वर्ष 2018-19 से नोट के लिए करेंसी प्रिंटिंग प्रेस के पास कोई नया मांगपत्र नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2,000 रुपए के नोट के प्रचलन में कमी इसलिए है, क्योंकि वर्ष 2018-19 से इन नोटों की छपाई के लिए कोई नया मांगपत्र नहीं रखा गया है।

इसके अलावा, नोट भी खराब हो जाते हैं, क्योंकि वे गंदे / कटे-फटे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2018 को 2,000 रुपए मूल्य के 336.3 करोड़ नोट (एमपीसी) परिचालन में थे जो मात्रा और मूल्य के मामले में एनआईसी का क्रमशः 3.27 प्रतिशत और 37.26 प्रतिशत है। इसके मुकाबले 26 नवंबर 2021 को 2,233 एमपीसी प्रचालन में थे, जो मात्रा और मूल्य के संदर्भ में एनआईसी का क्रमश: 1.75 प्रतिशत और 15.11 प्रतिशत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

DRDO ने जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का किया सफल परीक्षण, राजनाथ ने दी बधाई