Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे लुढ़का, 87.43 के नए निचले स्तर पर पहुंचा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (01:03 IST)
Rupee and Dollar News : वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका गहराने से निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की प्रवृत्ति हावी होने के कारण बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे लुढ़ककर 87.43 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ने से रुपए में नकारात्मक धारणा के साथ कारोबार हुआ। इसकी वजह यह है कि बाजार प्रतिभागी अमेरिका और चीन द्वारा एक-दूसरे पर लगाए जा रहे शुल्कों के प्रभाव को लेकर चिंतित हैं। कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे आने से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। 
 
इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से नीतिगत ब्याज दर में कटौती की चिंताओं और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की व्यापक मजबूती ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.13 पर कमजोरी के साथ खुला और सत्र के दौरान 87.49 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक आया।
ALSO READ: Rupee dollar Rate: रुपया शुरुआती कारोबार में 9 पैसे टूटा, 87.16 प्रति डॉलर पर पहुंचा
कारोबार के अंत में रुपया 87.43 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 36 पैसे की गिरावट है। मंगलवार को रुपया चार पैसे बढ़कर 87.07 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं के कारण रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर आ गया।
 
चौधरी ने कहा, हमें उम्मीद है कि आयातकों की डॉलर मांग और अमेरिकी व्यापार शुल्क पर चल रही अनिश्चितता के बीच रुपया नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा। शुल्क युद्ध के बढ़ने से वैश्विक जोखिम भावना कम हो सकती है और सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में डॉलर की मांग बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अमेरिका से गैर-कृषि रोजगार और आईएसएम सेवाओं के पीएमआई डेटा से संकेत ले सकते हैं।
ALSO READ: 55 पैसे की ऐतिहासिक गिरावट के साथ रुपया पहली बार 87 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे, भारत के लिए क्यों बढ़ी चिंता
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन से सामान आयात करने वाली अमेरिकी कंपनियों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने पर जोर दे रहे हैं। मंगलवार को, चीन ने कुछ अमेरिकी उत्पादों पर अपने शुल्क और गूगल में एक अविश्वास जांच की घोषणा करके जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल ट्रंप ने सोमवार को मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ अपने शुल्क बढ़ाने की मंशा को 30 दिनों के लिए टाल दिया है।
 
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत गिरकर 107.58 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.51 प्रतिशत गिरकर 75.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे आने से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। संभावना है कि शुक्रवार को आरबीआई रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती कर सकता है। यह पिछले पांच साल में दर कटौती का पहला मामला होगा।
ALSO READ: Rupee Vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 22 पैसे चढ़कर 86.22 पर बंद
घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 312.53 अंक गिरकर 78,271.28 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 42.95 अंक गिरकर 23,696.30 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,682.83 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi Speech : जकूजी, स्टाइलिश बाथरूम और शीशमहल, लोकसभा में 1 घंटे 36 मिनट का PM मोदी का भाषण, जानिए प्रमुख बिंदु

आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, मानहानि मामले में BJP नेता की याचिका पर नोटिस जारी

हरियाणा के CM सैनी का दावा, अनिल विज मुझसे नाराज नहीं

दिल्ली चुनाव 2025: त्रिकोणीय मुकाबला या बहुमत का संकट? कौन बनेगा सत्ता का असली दावेदार?

इतना है भारतीय महिलाओं का गोल्ड पावर कि कई देशों का गोल्ड रिजर्व भी है इनसे पीछे, जानिए पूरी डीटेल

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Election 2025 Voting: 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, एक्जिट पोल में 27 साल बाद खिलेगा कमल, अब इंतजार 8 फरवरी का

Prayagraj Mahakumbh : 25000 आदिवासी लगाएंगे महाकुंभ में डुबकी, धर्म की रक्षा का लेंगे संकल्प

शेख हसीना को भारत से वापस लाने का प्रयास कर रही बांग्लादेश सरकार

मुफ्त राशन ले रहे अपात्र लोगों की होगी छंटनी, आयकर विभाग साझा करेगा आंकड़े

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, हमलावरों ने मुजीबुर्रहमान के घर को आग के हवाले किया

अगला लेख