Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, जानिए कितनी हुई गिरावट...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (17:40 IST)
Rupee and Dollar News : विदेशी कोषों की सतत निकासी और निवेशकों की मजबूत डॉलर मांग के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया सीमित दायरे में कारोबार के बाद 84.43 (अस्थाई) प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से 4 पैसे की गिरावट है।
 
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि डॉलर : रुपया जोड़ी पर नीचे की ओर दबाव, मुख्य रूप से लगातार मुद्रास्फीति और विदेशी कोषों की निकासी के कारण है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.40 पर खुला। सत्र के दौरान स्थानीय मुद्रा ने 84.39 के उच्चस्तर और 84.43 के निचले स्तर को छुआ।
ALSO READ: rupee dollar rate: रुपया शुरुआती कारोबार में 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.97 प्रति डॉलर पर
अंत में यह डॉलर के मुकाबले 84.43 (अस्थाई) के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से चार पैसे की गिरावट है। बुधवार को रुपया सीमित दायरे में कारोबार के बाद डॉलर के मुकाबले 84.39 पर स्थिर रहा। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में बुनियादी मुद्रा और जिंस के उपाध्यक्ष (एसोसिएट) प्रवीण सिंह ने कहा, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स ने 106.76 के नए चक्र उच्चस्तर को छुआ है, क्योंकि यह 107.50 के कड़े प्रतिरोध के करीब पहुंच गया है।
 
सिंह ने कहा, अमेरिकी मुद्रास्फीति के मोर्चे पर कोई राहत नहीं मिली, क्योंकि कल जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता कि प्रमुख उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में लगातार तीसरे महीने 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह साल-दर-साल आधार पर 3.3 प्रतिशत बढ़ा है।
ALSO READ: रुपया शुरुआती कारोबार में 6 पैसे टूटकर 83.75 प्रति डॉलर पर
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 106.80 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत बढ़कर 72.30 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि डॉलर-रुपए की जोड़ी निकट भविष्य में 85 रुपए के स्तर तक बढ़ सकती है, हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप से गति धीमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर चीन के हाल ही में 1,400 अरब युआन के प्रोत्साहन के साथ-साथ अधिक राजकोषीय समर्थन की उम्मीदों ने चीनी बाजारों को मजबूत किया है और भारतीय परिसंपत्तियों पर नीचे की ओर दबाव डाला है।
ALSO READ: रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे मजबूत होकर 83.84 प्रति डॉलर पर
इसके अलावा, भारत में मुद्रास्फीति बढ़ने से भी रुपए पर दबाव है। खुदरा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर को पार कर गई है। अक्टूबर में यह 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई, जिसका मुख्य कारण खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतें थीं।
 
घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 110.64 अंक की गिरावट के साथ 77,580.31 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 26.35 अंक गिरकर 23,532.70 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 2,502.58 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

रामगोपाल यादव का आरोप, UP उपचुनाव में हुई जमकर धांधली

भाजपा मीडिया प्रभारी डिजिटल अरेस्ट के शिकार, 17 FIR का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने कमरे में किया कैद

अगला लेख