साध्वी निरंजन की विवादित टिप्‍पणी पर बोले नरेन्द्र मोदी...

Webdunia
मंगलवार, 2 दिसंबर 2014 (21:44 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की टिप्पणियों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि ऐसी टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं हैं और उन्होंने पार्टी सांसदों से उन लोगों से दूर रहने को कहा, जिन्होंने सरकार और पार्टी को बदनाम किया है।
 
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए सांसदों से सार्वजनिक टिप्पणियां करते समय सावधान रहने और उनसे 'राष्ट्र के नाम संबोधन' नहीं करने को कहा।
 
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन बाद में संबद्ध मंत्री से राष्ट्रीय राजधानी में एक जनसभा में अपनी टिप्पणी पर खेद प्रकट करने को कहा। इन टिप्पणियों ने एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया, वहीं विपक्ष ने उनसे (साध्वी से) माफी मांगने को कहा। इस मुद्दे को लेकर संसद में भी हंगामा हुआ, जिससे राज्यसभा में कामकाज बाधित हुआ।
 
संसदीय कामकाज मामलों के राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि भाजपा ने अगले साल के शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान यहां पार्टी के सभी सांसदों से जनसभाएं करने को कहा है। उनमें से 225 ने अपनी मंजूरी दे दी है और उनके कार्यक्रम निर्धारित किए जा रहे हैं।
 
रूडी ने बाद में कहा कि ये सभाएं दिल्ली के प्रत्‍येक इलाके में शाम छह बजे से रात 10 बजे तक होंगी। पार्टी के सांसदों को अगले तीन दिन में अलग-अलग बैठकों में जानकारी दी जाएगी। ये बैठकें पहली बार सांसद बने, दूसरी बार सांसद बने और पार्टी के वरिष्ठ सांसदों के लिए अलग-अलग होंगीं। इन बैठकों में पार्टी के सांसदों से अपनी रणनीति बनाने और दिल्ली में प्रचार के लिए कार्यक्रम का खाका बनाने को कहा जाएगा। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया