भाजपा की हार पर क्‍या बोले साक्षी महाराज

Webdunia
बुधवार, 11 फ़रवरी 2015 (17:37 IST)
एटा। गेरुआ वस्त्रधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं उन्नाव लोकसभा क्षेत्र से सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को पार्टी के लिए फिर मुसीबत खड़ी करते हुए यहां व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में हार के लिए वे ही जिम्मेदार हैं।
 
साक्षी महाराज ने यहां कहा कि मैंने हिन्दू महिलाओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी इसलिए दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की यह दुर्गति हुई।
 
संवाददाताओं ने जब साक्षी महाराज से पूछा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारी हार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिम्मेदार हैं या भाजपा? तो उन्होंने कहा कि साक्षी महाराज, क्योंकि साक्षी महाराज ने हिन्दू महिलाओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी इसलिए दिल्ली में भाजपा की इतनी बुरी पराजय हुई।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के लिए वे न मोदी और न ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जिम्मेदार ठहरा सकते। भाजपा सांसद ने कहा कि जो गलती हमने दिल्ली में की वह गुस्ताखी हम बिहार, असम, पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश में नहीं करेंगे।
 
साक्षी महाराज से जब दिल्ली में की गई गलती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बातें कैमरे के सामने और मीडिया के समक्ष नहीं की जातीं।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वे अभी भी हिन्दू महिलाओं के 4 बच्चे पैदा करने की सलाह देने वाले अपने बयान पर कायम हैं? तो उन्होंने उसका खंडन करते हुए कहा कि यह आप (मीडिया) पर सोचने के लिए छोड़ दिया है।
 
भाजपा के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज से जब यह कहा गया कि उनके विवादास्पद बयानों की  वजह से भाजपा नेतृत्व उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में सोच रहा है? तो उन्होंने कहा कि न  कोई कार्रवाई विचाराधीन थी, न है और न कोई कार्रवाई कभी हो सकती है। साक्षी महाराज पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता है।
 
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कार्रवाई के बारे में कहीं कोई सोच नहीं, विचार नहीं, लेना नहीं, देना  नहीं। इन मीडिया वालों के मैं हाथ जोड़ूं, पता नहीं कहां से इस तरह की खबरें ले आते हैं?
 
साक्षी महाराज यहां भाजपा नेता एवं वकील विजितेन्द्र गुप्ता के पुत्र राघवेन्द्र के निधन पर परिजनों को सांत्वना देने आए थे। राघवेन्द्र की मंगलवार सुबह हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी।
 
उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि गुप्ता के 2 पुत्र हैं। अगर एक ही पुत्र होता तो घर का क्या हाल होता? यह बात उन्होंने 4 बच्चों वाले अपने बयान को उचित ठहराते हुए कही। (वार्ता) 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?