सलमान चिंकारा शिकार मामले में मुख्य गवाह ने मांगी सुरक्षा

Webdunia
शनिवार, 30 जुलाई 2016 (11:48 IST)
जोधपुर। दो चिंकारा का शिकार करने के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा अभिनेता सलमान खान को बरी किए जाने के दो दिन बाद मामले के एक मुख्य गवाह ने शुक्रवार को  राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया से पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की।
मुख्य गवाह हरीश दुलानी ने गृह मंत्री को एक पत्र लिखा है जिसमें उसने कहा है कि उसे और उसके परिवार वालों को अज्ञात व्यक्तियों की ओर से जान का खतरा है और उसे तथा उसके परिवार को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
 
अपने अधिवक्ता अनिल गौर के माध्यम से कटारिया को भेजे गए पत्र में दुलानी ने कहा है कि सलमान को बरी किए जाने के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद से कुछ अज्ञात लोग उसके और उसके घर के आसपास देखे गए हैं और ये लोग उस पर तथा उसके परिवार वालों पर नजर रख रहे हैं।
 
पत्र में दुलानी ने कहा है कि वह सलमान के खिलाफ मामले का मुख्य गवाह है और अदालत में मुख्य जिरह होने के बाद से उसके परिवार को धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद वह कुछ समय के लिए जोधपुर से अन्यत्र चला गया था।
 
दुलानी ने पत्र में कहा है, 'फिर मैं किसी को कुछ बताए बिना कुछ समय के लिए जोधपुर से चला गया। जब से उच्च न्यायालय का फैसला आया है तब से मुझे उन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं जो लोग मुझ पर और मेरे परिवार वालों पर निगरानी रख रहे हैं।' 
 
पत्र में दुलानी ने यह भी कहा है कि किसी स्थायी नौकरी का सहारा न होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह छोटे मोटे काम कर गुजारा करता हैं। तनाव के कारण उसके लिए छोटा मोटा काम हासिल करना भी मुश्किल है।
 
गौर का कहना है कि निचली अदालत का फैसला आने के बाद और झूठा प्रमाण देने के लिए 18 अप्रैल 2006 को नोटिस मिलने के बाद दुलानी ने उसे वकील नियुक्त किया। 'तब से वह इस मामले की सुनवाई में नियमित पेश हुआ है। उसकी अनुपस्थिति बहुत ही कम रही लेकिन खान के खिलाफ मामले में उसने किसी धमकी का जिक्र नहीं किया था'। (भाषा)
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया रजिस्ट्रेशन ऐप

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

गुजरात : तेज रफ्तार कार ने ली शख्‍स की जान, क्रुद्ध ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम

अगला लेख