समाजवादी पार्टी का वादा, CAA का विरोध करने वालों को मिलेगी पेंशन

Webdunia
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (20:08 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का विरोध करने वाले लोगों का समर्थन किया। इतना ही नहीं उन्‍होंने वादा किया कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर ऐसे लोगों को पेंशन दी जाएगी। क्योंकि उन्होंने संविधान बचाने का काम किया है, लोकतंत्र को बचाने के लिए आंदोलन किया है।

चौधरी ने बांग्लादेशियों का जिक्र करते हुए कहा, जो हमारी शरण में आ गया, वह हमारी शरण में है। हम सबकी रक्षा करने वाले लोग हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो जिन लोगों को सीएए का विरोध करने पर जेल हुई है या फिर इसे लेकर हुए संघर्ष में मौत हुई है, उनके परिजन को मुआवजा दिया जाएगा।

चौधरी ने कहा कि बांग्लादेशियों को बाहर किसी भी तरह से नहीं निकाला जाना चाहिए। यूपी में सपा ने आंदोलन किया है, कांग्रेस ने नहीं। भाजपा के इशारे पर मीडिया मुख्य विपक्षी दल को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रियंका और कांग्रेस को आगे ला रही है।

एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा, हमारी सरकार बनी तो सीएए का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानियों की तरह सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा, जैसे ही अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे, वैसे ही नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे।

चौधरी ने कहा कि जब तक सरकार नागरिकता कानून पर लिया गया फैसला वापस नहीं ले लेती है, तब तक यह सत्याग्रह जारी रहेगा। उन्‍होंने अर्थव्यवस्था और निजीकरण पर प्रहार करते हुए कहा, हर पब्लिक सेक्टर यूनिट का निजीकरण किया जा रहा है। बैंकों से पैसे लिए जा रहे हैं, यहां तक कि आरबीआई से भी।

उन्‍होंने कहा कि रोजगार देने के बजाय सरकार नौकरी छीनने का काम कर रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, अर्थव्यवस्था मंदी से गुजर रही है, ऐसे में मोदी सरकार एनआरसी, एनपीआर और सीएए लाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

west bengal : मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

अपना बैंक अकाउंट करवा रहे हैं बंद? पहले जान लें ये 5 बातें

गर्मी के मौसम में अब नहीं मुरझाएंगे पौधे, जाने लें ये 5 टिप्स

दिल्ली में मौसम का सबसे गर्म दिन, इन स्थानों पर लू का अलर्ट

उस पानी से आप हाथ नहीं धोएंगे, जिसे इस गांव के लोग पीते हैं!

अगला लेख