कौन हैं सना इरशाद मट्टू जिन्‍हें नहीं जाने दिया गया पुलित्‍जर अवॉर्ड लेने, एयरपोर्ट पर ही रोका?

Webdunia
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022 (14:31 IST)
फोटो : इंस्‍टाग्राम अकाउंट
पुलित्जर विजेता कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू को इंटरनेशनल यात्रा करने से रोक दिया गया। ऐसा उनके साथ दूसरी बार हुआ है। वे पुलिल्‍जर अवार्ड लेने के लिए न्यूयॉर्क जा रही थी। लेकिन उन्‍हें दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। इसके पलहे जुलाई 2022 में भी उन्हें रोका गया था। बता दें कि सना एक कश्‍मीरी फोटो पत्रकार हैं और दक्षिण एशिया की उन 10 फोटोग्राफरों में शामिल हैं, जिन्हें 2020 में सेरेन्डिपिटी आर्ल्स ग्रांट मिला था।

सना इरशाद ने कहा ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा, ‘मैं न्यूयॉर्क में पुलित्जर अवॉर्ड लेने जा रही थी, लेकिन मुझे दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने रोक दिया।‘ उन्‍होंने कहा,

‘मेरे पास यूएस का लीगल वीजा और टिकट थी इसके बावजूद मुझे इंटरनेशनल ट्रैवल करने से रोक दिया गया है इतना ही नही, उन्‍होंने अपनी इंटरनेशन यात्रा पर रोक लगाए जाने को लेकर एक दूसरा ट्वीट भी किया।

उन्‍होंने कहा, ‘यह दूसरी बार है जब मुझे बिना कारण या कारण के रोका गया है। कुछ महीने पहले जो हुआ उसके बाद कई अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पुरस्कार समारोह में शामिल होना मेरे लिए बड़ा अवसर था’ उन्होंने दावा किया कि पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार है, जब उन्हें विदेश यात्रा पर जाने से रोका गया है’

हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन या सरकार की तरह से सना की यात्रा पर रोक लगाने संबंधी अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।

कौन हैं सना इरशाद मट्टू?
सना इरशाद मट्टू को हाल ही में पुलित्‍जर अवार्ड मिला है, वे रॉयटर्स न्‍यूज एजेंसी के लिए काम करती हैं। वे फीचर फोटोग्राफी श्रेणी में 2022 के पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं में से एक हैं। उन्‍होंने मई 2022 में रॉयटर्स फोटोग्राफर अदनान आबिदी, अमित दवे और हमले में मारे गए दानिश सिद्दीकी के साथ भारत में कोरोनावायरस की कवरेज की थी, जिसके लिए उन्‍हें फीचर फोटोग्राफी में पुलित्जर पुरस्कार जीता।

दूसरी बार रोका सना को
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सना को भारत से बाहर जाने से रोका गया है। उन्‍हें जुलाई 2022 में भी देश छोड़ने से रोका गया था। उन्होंने बताया था कि मुझे दिल्ली से पेरिस के लिए उड़ान भरने से रोक दिया गया था, बावजूद इसके कि उनके पास वैध फ्रांसीसी वीजा था। उस वक्‍त वे सेरेन्डिपिटी आर्ल्स ग्रांट 2020 के 10 विजेताओं में से एक के रूप में एक पुस्तक लॉन्च और एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी के लिए पेरिस जा रही थीं।
Written & Edited: By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रही अगुवाई

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

LIVE: क्या फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के CM, शिंदे-पवार की भी उम्मीद बरकरार

यूपी के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो-बस की टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

अगला लेख