संदीप दीक्षित ने कहा, आतिशी और संजय सिंह पर करूंगा 10 करोड़ का मुकदमा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (21:57 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) और आम आदमी पार्टी (Aap) सांसद संजय सिंह ने उन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पैसे लेने के झूठे आरोप लगाए हैं, इसलिए वे इन दोनों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।
 
उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुकदमे में 10 करोड़ रुपए की मांग करेंगे तथा यह राशि मिलने पर 5 करोड़ रुपया यमुना नदी की सफाई और 5 करोड़ रुपए प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दान करेंगे।ALSO READ: वोटर लिस्ट से नाम हटाने के कितने मिले आवेदन, दिल्ली CEO कार्यालय ने जारी किए आंकड़े
 
पूर्व सांसद दीक्षित ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि आप नेता अरविंद केजरीवाल 'पैथोलॉजिकल लायर' (आदतन झूठे) हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले 13 वर्षों में जितने आरोप लगाए तथा दावे किए, उन्हें साबित नहीं कर पाए।
 
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने उनकी दिवंगत मां और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम किया था, लेकिन आज तक कोई सबूत नहीं दे सके।ALSO READ: Delhi Elections : दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी योजना, जानिए कौनसे राज्य पुजारी-इमामों को कितनी देते हैं सैलरी
 
दीक्षित ने कहा कि 5-6 दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आमदी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा था कि मैं भाजपा से पैसे ले रहा हूं। जिस दिन उन्होंने आरोप लगाए, उसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया। इसलिए हम जवाब में संवाददाता सम्मेलन नहीं कर पाए।
 
उन्होंने कहा कि मैं आज ही आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का मामला दायर करूंगा। मैं उनसे कहूंगा कि वे मुझे 10 करोड़ रुपए दें। इसमें से 5 करोड़ रुपए मैं यमुना की सफाई के लिए और दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर 5 करोड़ रुपए दान करूंगा।
 
दीक्षित ने कहा कि बहुत आसान है कि पैसा लिया है। ये लोग 13 साल से कुछ साबित नहीं कर पाए। उनका कहना था कि पिछले 10-12 वर्षों से केजरीवाल ने कांग्रेस, मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया। वे (केजरीवाल) शीला दीक्षित जी के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे।ALSO READ: दिल्ली चुनाव : वोटर्स पर भाजपा और AAP में क्यों मचा घमासान?
 
भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​ने मुझे बताया था कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और इस बारे में सबूत मांगे, तो केजरीवाल ने 360 अखबारों की कटिंग दिखाईं। वे पहले व्यक्ति हैं जो सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग दिखाते हैं।
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ शीला दीक्षित नहीं, बल्कि देश के कई बड़े नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए जिनके साथ वे आज 'इंडिया' गठबंधन में खड़े नजर आते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट, 5 बच्चों की मौत, 12 घायल

Raja Raghuvanshi case : कोर्ट ने बढ़ाई सोनम और राज की न्यायिक हिरासत, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 6 नक्सली गिरफ्तार, 1 पर था 2 लाख रुपए का इनाम

Bihar Elections 2025 : तेजस्वी यादव के आरोपों पर आ गया चुनाव आयोग का जवाब, जानिए क्या कहा

Delhi AIIMS में ओडिशा की नाबालिग लड़की की मौत, बदमाशों ने जलाया था जिंदा, CM ने जताया दुख

अगला लेख