नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा वार्ताकार नियुक्त वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचन्द्र शाहीन बाग पहुंच गए हैं। वे प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर सुलह निकाले की कोशिश करेंगे। संजय हेगड़े और साधना रामचन्द्रन प्रदर्शनकारियों से सुलह कोशिश करेंगे।
साधना रामचन्द्रन ने कहा कि आंदोलन करने का हक बरकरार रहना चाहिए। दूसरे का हक नहीं मरना चाहिए। यह आपसे कोई नहीं छीन सकता है। हम आपकी अच्छी-बुरी सभी बातें सुनेगा। बिना मीडिया के आपसे बातचीत करेंगे।
संजय हेगड़े ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़कर सुनाया। हेगड़े ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आपसे बताचीत करने के लिए कहा है।
तीसरे वार्ताकार वजीहत हबीबुल्लाह करीब 4.30 बजे शाहीन बाग पहुंचेंगे। केंद्र सरकार के सीएए के विरोध शाहीन बाग में 15 दिसंबर से धरना जारी है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। रास्ता बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।