बड़ी खबर! 'पद्‍मावती' के सेट पर संजय लीला भंसाली को चांटा मारा, कपड़े भी फाड़े...

Webdunia
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (19:30 IST)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने चांटा मार दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। 
बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय भंसाली जयपुर स्थित जयगढ़ में अपनी ऐतिहासिक फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग कर रहे थे। राजपूत करणी सेना के सदस्य इस बात से नाराज थे कि फिल्म में कथित तौर पर तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है।

करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहां आए और सेट पर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान भंसाली के कपड़े फट गए। उनकी कुर्सी भी छीन ली गई। इसके बाद फिल्‍म की शूटिंग भी रोक दी गई। फिल्‍म की शूटिंग जयगढ़ फोर्ट में हो रही थी।
 
करणी सेना के कार्यकर्ता विक्रमसिंह‍ ने बताया कि फिल्‍म में रानी पद्मावती के बारे में गलत तथ्‍य पेश किए जा रहे हैं। हमारा मुख्‍य प्रदर्शन फिल्‍म में तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ को लेकर था। इसे सहन नहीं किया जाएगा। सेना का आरोप है कि फिल्‍म में खिलजी और पद्मावती के प्रणय दृश्य भी हैं, जो गलत हैं। करणी सेना का कहना है कि पद्मावती ने खुद को खिलजी को सौंपने के बजाय जान दे दी थी। उन्‍होंने हजारों अन्‍य महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था। 
 
उल्लेखनीय है कि फिल्म 'पद्मावती' चित्‍तौड़गढ़ के राजा रतनसिंह, उनकी पत्‍नी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी पर आधारित हैं। फिल्‍म में शाहिद कपूर रतनसिंह, दीपिका पादुकोण पद्मावती और रणवीरसिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं।
 
इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद भंसाली ने यहां पर फिल्‍म शूटिंग नहीं करने का फैसला लिया है।   
Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में तेजस्वी होंगे महागठबंधन के CM उम्मीदवार? CPIM ने मांगी 50 सीटें

LIVE: केदारनाथ में इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूटा

भारत पाकिस्तान सीजफायर पर बोले ट्रंप, बड़ी सफलता का श्रेय मुझे कभी नहीं मिलेगा

थरूर बोले, राष्ट्रीय हित में सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह को अभयदान मिलने की इनसाइड स्टोरी

अगला लेख