स्टैच्यू ऑफ यूनिटी : 22 गांव के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खत, आज होते सरदार तो रो पड़ते...

Webdunia
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (12:55 IST)
गुजरात के अहमदाबाद में सरदार सरोवर डेम के पास दुनिया की सबसे ऊंची 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने वाले हैं। 182 फुट ऊंची पटेल की इस मूर्ति को 'स्टैच्यू  ऑफ यूनिटी' नाम दिया गया है। मूर्ति को लेकर 22 गांव के लोगों ने प्रधानमंत्री को खुला खत लिखा है। इसमें गांववालों ने लिखा है कि सरदार पटेल अगर जीवित होते तो वे तोड़फोड़ देखकर रो पड़ते।
 
मोदी सरकार 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का जोर-शोर से प्रचार कर रही हो। इसका जिक्र प्रधानमंत्री ने जापान दौरे पर भी किया था, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें मूर्ति निर्माण को लेकर नाराजगी है। अहमदाबाद के कुल 22 गांव के लोगों ने ' स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुला खत लिखा है।
 
पटेल की मूर्ति के लिए सरदार सरोवर डैम पर बहुत तोड़फोड़ की गई है। इसे लेकर गांववालों में नाराजगी है। गांववालों का कहना है कि अगर सरदार पटेल आज जिंदा होते, तो मूर्ति के लिए हुए भारी तोड़फोड़ को देखकर रो पड़ते।
गांववालों ने चिट्ठी में 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत नहीं करने की बात कही है।  गांववासियों ने आरोप लगाया कि आम आदमी कितनी मेहनत से पैसे कमाता है और टैक्स चुकाता है, लेकिन सरकार मूर्ति जैसे प्रोजेक्ट पर पानी की तरह पैसा बहा देती है जबकि अहमदाबाद के कई गांवों में अभी बुनियादी सुविधाएं ही नहीं पहुंची हैं। ऐसे में क्या सरकार को मूर्ति की बजाय गांव की बुनियादी सुविधाओं जैसे पीने के पानी, अस्पताल, स्कूल बनाने पर पैसे नहीं खर्च करने चाहिए थे? 
 
गौरतलब है कि सरदार पटेल की मूर्ति के लिए 2989 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। करीब 2500 मजदूरों और 200 इंजीनियरों ने इस मूर्ति को बनाया है। इसमें ज्यादातर चीनी मजदूर और विशेषज्ञ शामिल हैं। 22 गांववालों के अलावा स्थानीय जनजाति नेताओं ने भी सरदार पटेल की मूर्ति के अनावरण समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है। लोगों ने आरोप लगाया कि जिस तरह से एक मूर्ति के प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी की गई, तोड़फोड़ हुई, इसे सहन नहीं किया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप का दर्द, लगता है हमने भारत और रूस को खो दिया

भारत की पहली टेस्ला कार के मालिक बने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, क्या है इसमें खास

भारतीय छात्रों के पसंदीदा बने ये देश, अमेरिका में क्‍यों घट रही है रुचि?

भारत के लिए कौन सबसे बड़ी चुनौती, चीन या पाकिस्तान, CDS अनिल चौहान ने चेताया

अमेरिका के साथ रिश्ते तो चाहता है भारत, पीटर नवारो का बयान मंजूर नहीं

सभी देखें

नवीनतम

क्या मोदी सरकार लेने वाली है कोई बड़ा फैसला, राष्ट्रपति से PM ने की मुलाकात

Photos : इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर झिलमिलाई परंपरागत झांकियां, देखें फोटो

यूपी में यमुना उफान पर, ताजमहल के द्वार तक पहुंचा सैलाब

योगी सरकार का संकल्प, 2047 तक यूपी बनेगा कृषि उत्पादकता में वैश्विक लीडर

सीएम योगी का संकल्प, 2047 तक यूपी के सभी बड़े नगर होंगे 'सोलर सिटी'

अगला लेख