मध्यप्रदेश दौरे में राहुल गांधी हुए 'कन्फ्यूज', शिवराज पुत्र पर पहले लगाए आरोप, फिर बोले...

Webdunia
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (12:16 IST)
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पनामा पेपर्स मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम लेने वाले बयान पर पलटी मार ली है। राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा में इतना भ्रष्टाचार है कि कल मैं कन्फ्यूज हो गया था। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश के सीएम ने पनामा नहीं किया, उन्होंने तो ई-टेंडरिंग और व्यापम घोटाला किया है।
 
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पर आपराधिक मानहानि का केस करने की बात कही थी। राहुल ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स मामले में घसीटा था।
 
राहुल गांधी ने पनामा पेपर और व्यापम का जिक्र करते हुए पिता-पुत्र की जोड़ी पर निशाना साधा था। बयान को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी ने पनामा पेपर्स में मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम लेकर सारी हदें पार कर दीं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा था कि हम राहुल गांधी पर मानहानि केस करने जा रहे हैं। इसके बाद राहुल गांधी की तरफ से सफाई सामने आ गई। राहुल गांधी ने सोमवार को झाबुआ में कहा था कि शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में सामने आया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
 
अब राहुल ने इस बयान पर गलती मानकर सफाई दी है। हालांकि इस सफाई में भी राहुल गांधी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तंज कसते ही नजर आए। उन्होंने पनामा पेपर्स वाले बयान पर गलती मानते हुए भी शिवराजसिंह चौहान को ई-टेंडरिंग और व्यापम घोटाले का आरोप लगा दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

सभी देखें

नवीनतम

संसद में धक्का मुक्की मामला: भाजपा सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी, आरएमएल अस्पताल ने दी जानकारी

गंगा अवतरण से शुद्धता और स्वच्छता का संदेश दे गईं हेमा मालिनी

बेंगलुरु में कार पर पलटा कंटेनर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 3 बच्चे शामिल

कौन हैं भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन जिन्‍हें ट्रंप ने सौंपी AI की कमान?

Share bazaar: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Sensex 628 और Nifty 219 अंक उछला

अगला लेख