कठुआ। जम्मू- कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि देशवासियों को लगता है कि राज्यपाल एक ऐसा व्यक्ति होता है जो गोल्फ खेलता है और लोगों के लिए कुछ नहीं करता। वह अपने कार्यकाल के दौरान केवल आराम करता है।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हमने पिछले एक साल में इतना काम किया है उतना चुनी हुई सरकारें भी नहीं करती।
उल्लेखनीय है कि सत्यपाल मलिक अकसर अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे विपक्षी दलों के नेताओं और राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि जिस समय देश में चुनाव होंगे और उनके विरोधी इतना कह देंगे कि ये अनुच्छेद 370 के समर्थक हैं तो लोग जूतों से मारेंगे।
इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि एक साल तक मेरा शॉल वाला भी मुझसे पूछता रहा 'साहब आजाद हो जाएंगे क्या?' मैंने कहा कि तुम तो आजाद ही हो, और अगर तुम आजादी पाकिस्तान के साथ जाना समझते हो तो चले जाओ, कौन रोक रहा है? लेकिन हिंदुस्तान को तोड़ के कोई आजादी नहीं मिलेगी।
कुछ समय पहले उन्होंने आतंकवादियों से कहा कि वे सुरक्षाकर्मियों समेत बेगुनाहों की हत्या करना बंद करें और इसके बजाय उन लोगों को निशाना बनाएं, जिन्होंने वर्षों तक कश्मीर की सम्पदा को लूटा है।