देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ATM से निकासी की सीमा घटाकर 20 हजार रुपए की

Webdunia
सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (21:01 IST)
मुंबई। देश का सबसे बड़े बैंक SBI ने एटीएम ने निकासी की सीमा घटा दी है। इसके तहत बैंक के क्लासिक एटीएम कार्ड से एक दिन में आधी 20 हजार रुपए की निकासी की जा सकती है। अभी यह सीमा 40 हजार रुपए है। धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के इरादे से यह कदम उठाया गया है। बैंक ग्राहकों के लिए नई सीमा 31 अक्टूबर से प्रभावी होगी। बैंक के ग्राहकों की संख्या 42 करोड़ से अधिक है।
 
 
अन्य कार्ड के मामले में निकासी सीमा में कोई बदलाव नहीं : एटीएम से क्लासिक एटीएम-सह-डेबिट कार्ड से धन निकासी की सीमा कम कर 20 हजार रुपए कर दी गई है। अन्य कार्ड के मामले में निकासी सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक का क्लासिक कार्ड चिप आधारित नहीं है और इसीलिए इसकी सुरक्षा को लेकर चिंता है। 
 
क्यों उठाना पड़ा यह बड़ा कदम : अधिकारी ने कहा कि SBI ने शाखाओं में भेजे आदेश में कहा है कि एटीएम ट्रांजैक्शन में धोखाधड़ी की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए और डिजिटल-कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैश निकासी सीमा को घटाने का फैसला किया गया है। मार्च 2018 की स्थिति के अनुसार बैंक ने 39.50 करोड़ डेबिट कार्ड जारी किए। इसमें से 26 करोड़ कार्ड का सक्रियता से उपयोग किया जा रहा है।
 
परेशानी बढ़ाने वाला कदम : हैरानी की बात है कि कैश निकासी सीमा में कटौती फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले हुई है। सरकार द्वारा डिजिटल ट्रांजैक्शन पर जोर दिए जाने के बावजूद कैश की डिमांड अधिक बनी हुई है। महंगाई की मार से जूझते आम आदमी की परेशानी में ऐसा कदम परेशानी बढ़ाने वाला होगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख